देश के लिए गर्व की बात...ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM Modi की पहली प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:34 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के 9 ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया। यह कदम उस दर्दनाक घटना के जवाब में लिया गया है जिसमें पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान ली गई थी। सेना की यह जवाबी कार्रवाई पूरी तैयारी और सटीक रणनीति के तहत की गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने की सेना की तारीफ

इस अहम ऑपरेशन को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री ने बताया कि सेना ने बिना कोई गलती किए, तय योजना के अनुसार इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' देश के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक जवाबी हमला नहीं बल्कि यह दर्शाता है कि भारत अब किसी भी हमले को चुपचाप सहन नहीं करेगा।

कैबिनेट मंत्रियों ने जताया पीएम मोदी पर भरोसा

बैठक के दौरान सभी केंद्रीय मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया। मंत्रियों ने कहा कि देश उनके साथ है और उनकी अगुवाई में भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है।

PunjabKesari

गृह मंत्री अमित शाह का सख्त संदेश

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की कड़ी प्रतिक्रिया है। भारत आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

ये भी पढ़े: आतंकी मसूद अजहर का ठिकाना तबाह, 14 करीबी मारे गए, बोला- "काश मैं भी मर जाता..."

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी दिया बड़ा बयान

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस ऑपरेशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा,"दुनिया को अब आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance) दिखाना होगा।" एस. जयशंकर का यह बयान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है कि भारत अब आतंकी हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने यह साफ कर दिया है कि अब आतंक के खिलाफ वह हर मोर्चे पर तैयार है। भारतीय सेना ने यह दिखा दिया है कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने यह साबित किया है कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि प्रभावी कार्यवाही करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static