एक हाथ में बच्चा दूसरे हाथ में लाठी... अपने लाडले को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही इस मां को हमारा सैल्यूट

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 05:18 PM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में मची भगदड़ के बाद जहां लोग दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम से ही डर रहे हैं तो वहीं इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी की तस्वीर वायरल हो रही है। यह महिला अपने बच्चे को बांधे हुए हाथ में लाठी लेकर रेलवे स्टेशन पर शांति और व्यवस्था की निगरानी कर रही है। लोग इस मां के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।


इस खूबसूरत तस्वीर में ताकत, प्यार और समर्पण का सार है। अपनी लाठी पर मजबूत पकड़ और चेहरे पर एक सौम्य मुस्कान के साथ, वह महिला कर्तव्य और मातृत्व के सही संतुलन का उदाहरण देती है। उसकी छाती से सटे बच्चे की कोमल मासूमियत उसकी मजबूत, दृढ़ उपस्थिति के विपरीत है, जो दृश्य को गहराई से भावुक कर देती है। यह क्षण उन सभी कामकाजी माताओं के लिए एक श्रद्धांजलि है जो जिम्मेदारियों को शालीनता से निभाती हैं, यह साबित करती हैं कि प्यार और प्रतिबद्धता की कोई सीमा नहीं होती है।

PunjabKesari
इंटरनेट ने इस मां और उसके काम के प्रति समर्पण के लिए प्यार की बारिश की है। एक यूजर ने लिखा- "दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद, एक साल के बच्चे को गोद में लेकर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात आरपीएफ की महिला पुलिसकर्मी। मुझे नहीं पता कि मुझे उसके लिए गर्व होना चाहिए या दुख।" एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा- "एक मां, रक्षक और योद्धा। ड्यूटी पर अपने बच्चे को लेकर चलती हुई #RPF की एक महिला यह साबित करती है कि महिलाएं हर चीज को शालीनता से संतुलित कर सकती हैं। सलाम,"।

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने लिखा- वर्दी में एक महिला, उग्र लेकिन दयालु, अपने बच्चे को लेकर चलती हुई, लेकिन कभी पीछे नहीं। रेलवे प्लेटफॉर्म पर, वह रात को पहरा देती है, अपने दिल में ताकत और एक मां की ताकत के साथ। मां और पुलिसकर्मी को सलाम," ।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के चलते 18 लोगों की मौत हुई।  ऐसे में अब रेलवे पुलिस कर्मियों को यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर तैनात किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static