Rj महवश का इंस्टाग्राम स्टोरी ने खोला युजवेंद्र चहल के साथ उनके रिश्ते का राज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:52 PM (IST)

नारी डेस्क: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है, और इसके बाद से ही युजवेंद्र का नाम अक्सर आरजे महवश के साथ जुड़ता रहा है। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया और इनके अफेयर की खबरें भी तेजी से फैलने लगीं। अब हाल ही में आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने और चहल के रिश्ते का खुलासा किया है।
चहल और महवश की बढ़ती नजदीकी
धनश्री वर्मा से तलाक के बाद, युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की नजदीकियों की चर्चा तेज हो गई थी। दोनों को अक्सर एक साथ देखा गया है और इनके साथ बिताए समय की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हालांकि, अब आरजे महवश ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से इस रिश्ते को लेकर कुछ संकेत दिए हैं।
आरजे महवश की आईपीएल पोस्ट से खुलासा
हाल ही में आरजे महवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह आईपीएल 2025 के मैच का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक फोटो में युजवेंद्र चहल भी उनके साथ नजर आए। इसके साथ ही महवश ने एक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने चहल का समर्थन किया और कहा, “अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके साथ हैं। हैशटैग युजवेंद्र चहल।”
ये भी पढ़ें: जानें कब है हनुमान जन्मोत्सव और बजरंगबली जी का आशीर्वाद पाने के लिए यहां पढें पूजा विधि
पंजाब किंग्स को किया सपोर्ट
इसके अलावा, आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और फोटो शेयर की, जिसमें वह पंजाब किंग्स का झंडा फहराते हुए दिखाई दे रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इस साल किंग्स का सपोर्ट करने के लिए यहां आएं पंजाब किंग्स आईपीएल क्योंकि दोस्ती तमीज से निभाते हैं हम भाई।”
इस तरह आरजे महवश ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए न सिर्फ चहल का समर्थन किया, बल्कि दोनों के रिश्ते की पुष्टि भी की। अब ये दोनों एक-दूसरे के साथ और ज्यादा नज़र आ रहे हैं, जिससे उनके रिश्ते के बारे में और भी खुलासे होने की संभावना है।