ऋचा और दीया मिर्जा के Tweets हुए डिलीट, बोलीं- ऐसे क्यों हुआ?
punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 02:45 PM (IST)
बाॅलीवुड सेलेब्स हो या टीवी कलाकार वे हर मुद्दे पर अपनी खुलकर अपनी राय रखते हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। जिसके जरिए वे फैंस से रूबरू होते रहते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया को लेकर नाराजगी जताई है।
दरअसल, दोनों एक्ट्रेसेस के ट्विटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है। ऋचा चड्ढा और दीया मिर्जा के ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीटस डिलीट कर दए गए हैं। वहीं कुछ लोगों को अनफाॅलो भी कर दिया गया है। हालांकि ये खुद उन्होंने नहीं किया। ट्विटर की तरफ से ऐसा किया गया है। जिसकी दीया मिर्जा और ऋचा चड्ढा ने शिकायत भी की है।
ऋडा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा, 'क्यों ट्विटर इंडिया ने हमारे ट्वीटस डिलीट किए। हमारे लोगों को अनफाॅलो किया गया।'
Why's @TwitterIndia deleting tweets, unfollowing people for us ?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 2, 2020
जिसके बाद दीया मिर्जा ने ऋचा चड्डा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हां क्यों? इसके अलावा मैं उन लोगों को फाॅलो कर रही हूं जिन्हें मैंने कभी फाॅलो नहीं किया?'
Yes, why? Also, how am i following people i never followed? @TwitterIndia https://t.co/axC2uASVvS
— Dia Mirza (@deespeak) October 2, 2020
हालांकि बाद में ट्विटर ने हो रही इस समस्या को ठीक किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि परेशानी को सुधार लिया गया है।