बिगड़ैल रईसजादों ने सड़क पर चल रहे 4 लोगों पर चढ़ा दी कार, उसके बाद जो हुआ...

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:35 PM (IST)

नारी डेस्क: हम सभी जानते हैं कि सड़कर पर वाहन चलाते समय एक जरा सी लापरवाही हमारे साथ- साथ दूसरों की भी जान की दुश्मन बन सकती है। यह जानने के बावजूद भी कुछ रईसजादे स्टंटबाजी करने से बाज नहीं आते। वह खुद की तो जान जोखिम में डालते ही हैं साथ ही दूसरों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर देते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। 
PunjabKesari

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार सवार युवकों ने सड़क पर चल रहे 4 लोगों पर कार चढ़ा दी। कार में बैठे एक युवक ने ही इस घटना का वीडियो बनाया। वीडियो में देखा गया कि एक युवक तेज रफ्तार में स्टंट करता हुआ आया और कार के सामने आए लोगों को टक्कर मार दी।

PunjabKesari
अपनी तरफ कार को आते देख लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। एक युवक तो उछलकर कार की तरफ गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी पर हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद भी युवकों ने कार नही रोकी बल्कि मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ये युवक ऐसी ही सड़कों पर स्टंटबाजी करते हैं और खुद ही सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static