व्हाइट पैंटसूट, Gold Sneakers और स्टाइलिश कैप.... रेखा के इस लुक ने  यंग लड़कियों को भी दे दी मात

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:57 PM (IST)

नारी डेस्क: खूबसूरत अदाकारा रेखा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें स्टाइल आइकन क्यों कहा जाता है। 70 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है, उनकी सबसे खास बात यह है कि वह स्टाइल के मामले में कभी भी फैंस को निराश नहीं करती हैं। पिंटू की पप्पी के ट्रेलर लॉन्च में  हसीना ने अपने ऑल व्हाइट लुक से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी। 

PunjabKesari
रेखा हर बार एक नए अंदाज में नजर आती हैं। उनके नए लुक की बात करें तो सफ़ेद पैंटसूट में वह बॉस-लेडी लग रही थी। उन्होंने अपने लुक को  ओवरसाइज़्ड ब्लैक सनग्लासेस, स्टेटमेंट गोल्ड इयररिंग्स और स्टाइलिश सफेद कैप के साथ पूरा किया, जिससे विंटेज ग्लैमर का तड़का लगा। हालांकि  उनके फुटवियर ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी। मेटैलिक गोल्ड प्लेटफ़ॉर्म स्नीकर्स रेखा की शान को बढ़ाने का काम कर रहे थे। पैपराजी को पोज देते समय, उन्होंने अपने ट्रेंडी स्नीकर्स को दिखाते हुए कहा- "कुछ आए ना आए, जूते आने चाहिए।"

PunjabKesari
 रेखा का बेदाग फैशन सेंस इवेंट की चर्चा का विषय बना रहा, साथ में उनके गर्मजोशी से भरे हाव-भाव ने फैंस का दिल जीत लिया। इवेंट स्थल से निकलने से पहले, उन्होंने एक छोटी लड़की को उठाया उसे अपनी गोद में बैठाया और प्यार से तस्वीरें खिंचवाईं। इस मार्मिक पल ने उनके स्नेही स्वभाव को दर्शाया, जिसके बाद फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static