मौत से पहले ऐसी हो गई थी राजीव कपूर की हालत, भाई रणधीर ने बयां किया दर्द

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 02:56 PM (IST)

साल 2021 के दूसरे महीने में कपूर खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। करिश्मा-करीना कपूर के चाचा राजीव कपूर का 9 फरवरी को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। राजीव के निधन से उनके बड़े भाई रणधीर कपूर सदमे में हैं। एक साल में उन्होंने अपनी दोनों भाई ऋषि कपूर और फिर राजीव कपूर को खो दिया है। वहीं इस बीच रणधीर कपूर ने बताया कि राजीव की मौत से पहले उनके साथ क्या हुआ था। 

राजीव की पल्स कम हो रही थी- रणधीर

रणधीर कपूर ने कहा, ''मुझे चलने-फिरने में परेशानी होती है इसलिए एक नर्स मेरे पास हमेशा रहती है। उस दिन सुबह 7.30 बजे नर्स राजीव को उठाने के लिए गई थी लेकिन उन्होंने कोई भी रिस्पॉन्स नहीं दिया। नर्स ने राजीव की पल्स चेक की तो काफी कम थी और वो धीरे-धीरे कम होती जा रही थी। हम उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें बचाने में नाकामयाब रहे और अब मैं इस घर में अकेला रह गया हूं।''

PunjabKesari

'राजीव को नहीं थी कोई मेडिकल प्रॉब्लम'

एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''राजीव बहुत जेंटल और खुश रहने वाले इंसान थे। अब इस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि वह इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें किसी भी तरह की मेडिकल प्रॉब्लम नहीं थी।'' 

PunjabKesari

रणधीर कपूर ने जाहिर किया दर्द 

रणधीर कपूर ने अपने दोनों भाइयों और बहन को खोने पर दुख जाहिर करते हुए कहा, ''मैं ऋषि और राजीव, दोनों के काफी क्लोज था।'' एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के चार लोग मां कृष्णा कपूर जिनका निधन अक्टूबर 2018 में हुआ था, बड़ी बहन रितु जो जनवरी 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं, जिसके बाद ऋषि कपूर और अब राजीव को खो दिया है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कोरोना महामारी के चलते राजीव कपूर के चौथे की रस्म नहीं की गई। वहीं उस रस्म की जगह एक छोटी सी पूजा रखी गई थी जिसमें सिर्फ परिवार के कुछ लोगो और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static