आलिया से ज्यादा रणबीर रखते हैं अपनी बेटी का ख्याल, Raha को चोट लगते ही तड़प गए केयरिंग पापा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 11:16 AM (IST)

नारी डेस्क: कपूर खानदान की लाडली राहा कपूर अपनी क्यूटनेस के चलते सभी की फेवरेट बन गई है। फैन राहा से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए बेताब रहते हैं, हाल ही में उनकी ऐसी वीडियो सामने आई है जिसने लोगों का दिन बना दिया। अपने पापा रणबीर के साथ मस्ती करती राहा को देख आपके भी चेहेर पर एक प्यारी सी स्माइल आ जाएगी। इस दौरान बाप-बेटी के बीच बेहद प्यारा बॉन्ड देखने को मिला। 

PunjabKesari
हाल ही में राहा को अपने मम्मी-पापा के साथ शहर के पैडल कोर्ट में देखा गया। जहां आलिया अभिनेता आदित्य सील के साथ पिकलबॉल खेलती नजर आई तो वहीं  रणबीर अपनी बेटी का ध्यान रखते नजर आए। इस दौरान राहा स्टेडियम के बाहर इधर उधर भाग रही हैं। वीडियो की शुरुआत में रणबीर अपनी बेटी राहा से बातें करते हैं, थोड़ी देर बाद उनकी बेटी लड़खड़ाकर गिर जाती है तब एक्टर अपनी बेटी को गोद में बैठाकर सहलाते हैं।

PunjabKesari
वीडियो में देखा गया कि रणबीर अपनी बेटी के सिर को साफ करते हैं, इससे पता चलता है कि वह राहा करे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा- रणबीर अपने बचपन की यादें ताजा कर रहे हैं जब उनके पिता व्यस्त कार्यक्रम के कारण उपलब्ध नहीं रहते थे, आर के परिवार के सर्वश्रेष्ठ पिता।  इसी बीच आलिया जहां ब्लैक शॉट्स और व्हाइट टी-शर्ट में अपना स्पोर्टी साइड दिखाती नजर आईं। वहीं रणबीर ने खाकी पैंट, व्हाइट टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहने थे। 

PunjabKesari
राहा की बात करें तो वह प्रिंटेड शॉर्ट्स और टी-शर्ट में नजर आई। इससे पहले आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए साल के जश्न की तस्वीरें साझा कीं । तस्वीरों में उनके पति, अभिनेता रणबीर कपूर, उनकी बेटी राहा कपूर, उनकी मां सोनी राजदान, निर्देशक अयान मुखर्जी, उनकी सास नीतू कपूर और उनकी ननद रिद्धिमा कपूर साहनी नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "2025: जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब बस पीछे-पीछे आता है...!! सभी को नया साल मुबारक"।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static