Ram Charan ने रिवील किया बेबी गर्ल का नाम, धार्मिक ग्रंथ से उठाए इस Name का मतलब कर देगा हैरान

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 02:23 PM (IST)

साउथ के सुपरस्टार  राम चरण के घक पर खुशियों का माहौल है। उनकी पत्नी उपासना ने 20 जून को एक नन्हीं सी परी को जन्म दिया। जिसके बाद उन्होंने घर में चले रहे  नामकरण के सेरेमनी की फोटोज शेयर की। फोटो में सारे लोग पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है।  अब उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी बेटी का नाम बताया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

रामचरण ने अपनी बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला रखा है। रामचरण ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ललिता सहस्रनाम से लिए गए इस नाम का मतलब ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। ग्रैंड पेरेंट्स की तरफ से हमारी बेटी को बहुत सारी हग।

राम चरण के पोस्ट पर बधाई की लाइन लग गई है। आप भी नजर डालें कमेंट पर...

PunjabKesari

क्या है नाम का मतलब

कलिन कारा कोनिडेला एक पवित्र हिंदू ग्रंथ ललिता सहस्रनाम से लिया गया है, जिसमें हिंदू मां देवी ललिता देवी के हजारों नामों की सूची है। ये नाम एक परिवर्तनकारी, शुद्ध करने वाली उर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। बता पिछले साल दिसंबर महीने में उपासना ने गर्भवती होने की घोषणा की थी। दोनों, कई वर्षों तक एक-दूसरे के साथ प्रेम संबंध में रहने के बाद 2012 में परिणय सूत्र में बंध गये थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static