राजपाल यादव के सिर से उठा पिता का साया, दो दिन पहले ही कॉमेडियन को पाकिस्तान से मिली थी धमकी

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 11:40 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर आ रही हैं। फेमस कॉमेडियन राजपाल यादव के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।  दो दिन पहले ही एक्टर को पाकिस्तान से धमकी मिली थी, अब पिता के निधन से वह बुरी तरह टूट गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : सैफ ने पुलिस को हमले वाली रात की दी एक- एक डिटेल

 

इस खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है। बताया जा रहा है कि नौरंग यादव उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। दो दिन पहले ही उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गयाथा, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। पिता की खबर सुन राजपाल एक दिन पहले ही थाईलैंड से दिल्ली लौटे थे। राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले में ही होगा

 

यह भी पढ़ें:  जानिए महाकुंभ की न्यूली मैरिड साध्वी की कहानी

नौरंग यादव की मौत राजपाल यादव और कुछ अन्य अभिनेताओं को पाकिस्तान से ईमेल के ज़रिए जान से मारने की धमकियां मिलने के कुछ समय बाद हुई है। पिछले साल दिसंबर में, राजपाल यादव, कपिल शर्मा, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को "डॉन" आईडी के तहत "बिष्णु" नाम से एक व्यक्ति से धमकी भरा ईमेल मिला था। राजपाल की पत्नी राधा राजपाल यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static