सोनम ने जाने की टिकट बुक कराई थी लौटने की नहीं, राजा की मां ने बेटे के हनीमून को लेकर किए कई खुलासे
punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 04:09 PM (IST)

नारी डेस्क: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर मेघालय पुलिस के खुलासे के बीच, मृतक की मां ने सोमवार को दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्य में अपने पति के साथ हनीमून पर जाने की योजना उनकी बहू सोनम ने बनाई थी, लेकिन उसने वहां से वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था। मेघालय पुलिस का कहना है कि सूबे में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी जिसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे। मेघालय पुलिस ने हत्याकांड के चार संदिग्धों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है।
राजा का परिवार सदमे में
मेघालय पुलिस के इस खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है, जबकि सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने संवाददाताओं को बताया- ‘‘मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था। वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था। मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है। इस पर मैंने उससे कहा था कि अगर टिकट बुक हो चुका है, तो उसे पत्नी के साथ मेघालय घूमने जाना चाहिए।"
राजा ने किया था जल्द लौटने का वादा
राजा की मां ने कहा- ‘‘मेरे बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है, लेकिन वे छह-सात दिन में वहां से इंदौर लौट आएंगे।'' मेघालय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने कहा कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया पहला व्यक्ति आकाश राजपूत (19) उत्तर प्रदेश के ललितपुर से है। दूसरा विशाल सिंह चौहान (22) और तीसरा राज सिंह कुशवाहा (21) मध्यप्रदेश के इंदौर से है।सोनम रघुवंशी फिलहाल पुलिस हिरासत में है।
सोनम के शरीर पर नहीं एक भी खरोंच के निशान
उमा ने कहा कि उन्हें सोनम की ताजा तस्वीर देखकर झटका लगा क्योंकि उनके बेटे के साथ पिछले महीने लापता हुई उनकी बहू के शरीर पर खरोंच का एक निशान तक नहीं है, जबकि उनके बेटे की हत्या कर दी गई। राजा रघुवंशी की मां ने कहा- ‘‘मैं सोनम के मुंह से सुनना चाहती हूं कि उसने राजा को कहां, क्यों और किस हालत में छोड़ा था।'' उन्होंने कहा कि सगाई के बाद सोनम उनके बेटे को पर्याप्त वक्त नहीं दे रही थी और शादी से पहले उसके साथ घूमने-फिरने से भी बच रही थी। उन्होंने कहा- ‘‘जब हमने सोनम से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसे दफ्तर में कई काम होते हैं। सोनम ने कहा था कि अगर वह मेरे बेटे को फोन नहीं कर पा रही है, तो मेरा बेटा भी तो उसे फोन कर सकता है। उमा ने बताया, ‘‘सोनम की मां ने मुझसे कहा था कि शादी से पहले लड़का-लड़की के मिलने-जुलने को लेकर उनके परिवार में काफी सख्ती है और शादी से पहले लड़का-लड़की की मुलाकातें सोनम के पिता को पसंद नहीं हैं।''
राजा और सोनम की हुई थीअरेंज्ड मैरिज
उन्होंने कहा कि राजा और सोनम की शादी (अरेंज्ड मैरिज) इस जोड़े और दोनों परिवारों की रजामंदी से पारंपरिक तरीके से हुई थी और शादी के बाद सोनम का व्यवहार उनके परिवार के साथ अच्छा रहा जिससे उन्हें उस पर कोई संदेह नहीं हुआ। उमा ने कहा- ‘‘मेरा बेटा शादी के बाद बेहद खुश था। उसने सोनम को अपनी पत्नी के रूप में दिल से चाहा था। हमें तो अब तक यकीन नहीं हो रहा कि वह अपने पति की हत्या करा सकती है। बेहतर होता कि मेरा बेटा कुंवारा ही रहता क्योंकि तब उसकी जान तो नहीं जाती।'' उन्होंने यह भी कहा कि अगर वाकई सोनम ने उनके बेटे की हत्या कराई है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। अपने नवविवाहित बेटे की मौत के शोक में डूबी मां ने कहा,-‘‘मुझे रात को बड़ी बेचैनी होती है। मैं अपने (दिवंगत) बेटे के फोटो के पास जाकर उससे बात करती हूं। मैं उससे कहती हूं कि जिसने भी उसके साथ गलत किया, उसे सजा मिलनी चाहिए।'' उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी हत्याकांड के प्रमुख संदिग्ध राज कुशवाह के बारे में उनके बेटे और परिवार को कोई भी भनक नहीं थी।