मुंबई में अचानक मौसम ने मारी पलटी ! धूल से भर गया आसमान, दिन में दिखा रात जैसा नजारा
punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 07:22 PM (IST)
मुंबई और आसपास के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज हवाएं चलने और बारिश से सब कुछ अचानक थम सा गया। तेज हवा और आंधी से दिन में ही रात सा नजारा देखने को मिला। चारों तरफ धूल का गुबार उड़ता दिख रहा था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, ठाणे, पालघर में बिजली गिरने और मध्यम से तीव्र बारिश का अनुमान जताया है।
Scary situation in #Mumbai, reportedly multiple people are injured in various such accidents.
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) May 13, 2024
Stay safe Mumbai🙏#MumbaiWeather pic.twitter.com/46PLbZP7Zw
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अगले तीन-चार घंटों में मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है।''बेमौसम बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं ठाणे जिले के कलवा और कुछ अन्य इलाकों में बिजली कटौती की सूचना मिली।
Scary situation in #Mumbai, reportedly multiple people are injured in various such accidents.
— Saanjana Rathore 🦋⃟ᴠͥɪͣᴘͫ•𝆺𝅥 (@saanjana918_R) May 13, 2024
Stay safe Mumbai🙏#MumbaiRains#DustStorm#MumbaiWeather
pic.twitter.com/RqkPduIR5t pic.twitter.com/RyYeHgAR7p
इसके अलावा कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। दादर, कुर्ला, माहिम, घाटकोपर, मुलुंड और विक्रोली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जबकि दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। ठाणे, अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण और उल्हासनगर जैसे शहरों में भी तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई। मेट्रो रेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेज हवाओं के कारण बिजली के तार पर एक बैनर गिरने के बाद आरे और अंधेरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
वहीं मुंबई के घाटकोपर इलाके में तेज आंधी और बारिश की वजह से लोहे की एक होर्डिंग गिर गई, जिसकी चपेट में आकर सात लोग घायल हो गए । सोशल मीडिया से कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें देख सकते हैं कि आंधी और बारिश के चलते लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।