PV Sindhu ने की सगाई, साड़ी या लहंगा नहीं सिंपल ड्रेस में भी स्टनिंग लगी बैडमिंटन स्टार
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 05:48 PM (IST)
नारी डेस्क: पुसरला वेंकट सिंधु, जिन्हें पीवी सिंधु के नाम से जाना जाता है, भारत की सबसे सशक्त महिलाओं में से एक हैं। अब वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं। आज उन्होंने पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक वेंकट दत्ता साई से सगाई कर ली है। सगाई की खूबसूरत तस्वीराें ने फैंस का दिन बना दिया है।
कुछ समय पहले, पीवी सिंधु ने इंस्टाग्राम पर प्राकृतिक सुंदरता के बीच अपनी सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की। जल्द ही शादी करने वाले कपल के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आ रही थी। इस खास दिन के लिए पीवी सिंधु ने बेहद ही सिंपल और प्यारा आउटफिट कैरी किया। दूसरी ओर, वेंकट ने जींस के साथ बेज-टोन वाली शर्ट चुनी।
एक तस्वीर में कपल को केक के पास खड़े होकर एक कैंडिड मोमेंट के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। फोटो शेयर करते हुए, पीवी सिंधु ने लिखा- "जब प्रेम आपको बुलाए, तो उसको फॉलो करें, क्योंकि प्रेम अपने अलावा कुछ नहीं देता।"
याद हो कि पीवी सिंधु के परिवार द्वारा उनकी शादी की घोषणा करने के तुरंत बाद ही सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स पर कपल के साथ एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह क्रिकेटर को शादी का कार्ड देते नजर आ रहे हैं।फोटो शेयर करते हुए सचिन ने पीवी सिंधु को अपनी शादी में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया।