माता रानी के भक्तों के लिए सुनहरा अवसर, खुल गई वैष्णो देवी मंदिर की पुरानी गुफा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 05:21 PM (IST)
नारी डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राकृतिक गुफा को मंगलवार को मकर संक्रांति उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। विशेष पूजा-अर्चना के बाद पुरानी गुफा के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। अगर आप भी माता के दरबार में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो त्रिकुट पर्वत पर स्थित एक प्राचीन गुफा के दर्शन करना ना भूलें।
मंदिर के गर्भगृह के भीतर स्थित प्राकृतिक गुफा को आमतौर पर सर्दी के महीनों में खोला जाता है, जब भक्तों की भीड़ कम होती है। कई भक्त प्राकृतिक गुफा के माध्यम से मंदिर में दर्शन करने के लिए उत्सुकता से उस दिन का इंतजार करते हैं। यह गुफा सुरक्षा कारणों से साल में अधिकांश समय बंद रहती है।‘‘श्रद्धालुओं की भीड़ के आधार पर आज से प्राकृतिक गुफा उनके लिए खोल दी गई है।
श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा- '' हम तीर्थयात्रियों को पुरानी गुफा के दर्शन की अनुमति तभी देंगे, जब उनकी संख्या 10,000 से कम होगी ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।'' उन्होंने कहा कि नयी गुफा से तीर्थयात्री सुचारू रूप से आगे बढ़ रहे हैं, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के लिए जगह है और उन्हें कोई कठिनाई नहीं होती है।
बता दें कि मां वैष्णोदेवी को त्रिकुटा के नाम से जाना जाता है। चूंकि देवी त्रिकुटा का यह निवास स्थान है इसलिए इस पर्वत को त्रिकुटा पर्वत कहा जाने लगा। बहुत कम लोगों को प्राचीन गुफा से माता के दरबार में जाने का सौभाग्य मिलता है। 10 हजार से कम श्रद्धालु होने पर ही इस प्राचीन गुफा का द्वार खोला जाता है। आमतौर पर ऐसा दिसंबर और जनवरी और फरवरी माह में होता है। कभी-कभी गुफा मार्च के महीने में होली से पहले तक भी खुली रहती है।
ज्यादातर लोगों की इच्छा होती है कि वे इस गुफा के रास्ते ही दरबार में प्रवेश करें। दरअसल, माता ने यहीं पर भैरों बाबा को अपने त्रिशूल से मारा था। जिससे उनका कटा हुआ सिर भैरों घाटी में जा गिरा था और शरीर यहीं रह गया था। इसलिए जिसे भी इस गुफा से जाने का मौका मिलता है, वह खुद को धन्य मानता है। अधिकारियों ने बताया कि नया साल शुरू होने से अबतक 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किये हैं। पिछले वर्ष 94.83 लाख तीर्थयात्री इस पवित्र तीर्थस्थल पर आये थे, जो एक दशक में श्रद्धालुओं की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है