पंजाब के होशियारपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस पलटी, 8 लोगों की मौत, 32 से ज्यादा घायल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 09:31 AM (IST)

नारी डेस्क: होशियारपुर (पंजाब): पंजाब के होशियारपुर जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दसूहा के पास सगरा बस अड्डे के नजदीक एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भयानक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की पूरी जानकारी
हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर उस समय हुआ जब बस यात्रियों से भरी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक एक कार सामने आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस को तेजी से मोड़ दिया। इसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटते हुए कई मीटर तक घिसटती चली गई।
मौके पर मची अफरा-तफरी
बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
In a tragic Accident a mini‑bus overturned near Sagra Adda on the Dasuya–Hajipur Road (Dasuya area, Hoshiarpur district) on the morning of July 7, 2025, claiming at least seven lives and injuring 12 others. pic.twitter.com/FPVhiUwEdA
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) July 7, 2025
मृतकों में मां-बेटी और बच्चा भी शामिल
दसूहा के DSP कुलविंदर सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि बस में कुल 39 यात्री सवार थे। मृतकों में मीना (पत्नी अशरफ अली), रज्जू बाला (बेटी अशरफ अली), और एक छोटा बच्चा शामिल हैं। ये सभी बुड्ढा मल गांव के रहने वाले थे। कुछ यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि कुछ ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
ये भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में बच्ची से करवाया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
हादसे का कारण: तेज रफ्तार
DSP ने बताया कि बस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, और संकरी सड़क पर सामने आई कार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने अचानक स्टीयरिंग घुमा दिया। इससे बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई। हादसे में बस का ड्राइवर भी घायल हुआ है। यदि जांच में यह साबित हुआ कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या कर रही है पुलिस?
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपनी आंखों से हादसा होते देखा, उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
घायल यात्रियों का इलाज जारी
घायल यात्रियों का इलाज दसूहा सिविल अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई है।
यह हादसा एक बार फिर से यह याद दिलाता है कि तेज रफ्तार और असावधानी कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है। प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई की जा सके।