महाकुंभ में जाने का नहीं मिला सौभाग्य, तो अब संगम का पावन जल घर पहुंचाएगी सरकार

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 08:17 PM (IST)

नारी डेस्क:  हाल ही में संपन्न 45 दिवसीय महाकुंभ में करीब 66 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास उन लोगों के लिए कुछ है जो प्रयागराज संगम नहीं आ पाए। उन्होंने राज्य के 75 जिलों में नदी का पानी पहुंचाने को कहा है। योगी सरकार सभी जिलों में गंगाजल पहुंचाएगी और इसके लिए अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग की सेवाएं ली गई हैं। 


यह भी पढ़ें: मिल गया बाबा निराला का सच्चा भक्त


महाकुंभ मेले में तैनात दमकल गाड़ियां शुक्रवार को अपने-अपने जिलों में लौट आएंगी। राज्य सरकार ने बताया- "उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संगम जल वितरित करने की यह एक अनूठी पहल है।" इससे पहले सीएम आदित्यनाथ ने कहा था कि जो लोग महाकुंभ में नहीं आ पाएंगे, उन्हें उनके दरवाजे पर संगम जल मिलेगा। इसके बाद, एडीजी अग्निशमन विभाग पद्मजा चौहान ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि महाकुंभ से लौटने वाली सभी दमकल गाड़ियां संगम का जल अपने-अपने जिलों में ले जाएं। 

 

यह भी पढ़ें: भारत के पहले गांव में मची भारी तबाही


महाकुंभ मेले से पहले, जिला प्रशासन ने क्षेत्र में नए अग्निशमन केंद्र स्थापित किए और आग की आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए 365 वाहन तैनात किए। सरकार ने कहा कि जैसे ही जल का वितरण शुरू होगा, भक्त घर पर ही अनुष्ठान कर सकेंगे। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ मेले में प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के तट पर भारत और विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे। 

 

यह भी पढ़ें: US में अकेले ही कोमा से जंग लड़ रही है नीलम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाकुंभ की प्रशंसा की और 45 दिवसीय आयोजन के दौरान देश भर से श्रद्धालुओं की सेवा के लिए केंद्र, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार और प्रयागराज के निवासियों के प्रयासों की सराहना की। यह आयोजन बुधवार को संपन्न हुआ और इसमें 66 करोड़ से अधिक लोग संगम पहुंचे - गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती नदियों का मिलन बिंदु। उन्होंने महाकुंभ पर एक ब्लॉग में लिखा- "महाकुंभ संपन्न हो गया है। एकता का महायज्ञ संपन्न हो गया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static