PM मोदी को जान से मारने की मिली धमकी, बम से उड़ाने की बड़ी साजिश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 04:29 PM (IST)

नारी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर हमले की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह धमकी 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल के जरिए दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं। पुलिस ने तुरंत सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया और जांच शुरू की।

गिरफ्तार शख्स चेंबूर इलाके का निवासी है और पुलिस ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यह धमकी पिछले चार महीनों में प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाली दूसरी धमकी है। इससे पहले नवंबर 2024 में भी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में इसी तरह की एक धमकी आई थी, जिसमें एक महिला ने शरारत के तौर पर फोन किया था।

PunjabKesari

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले कुछ वर्षों में कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। 2023 में एक हरियाणा के युवक ने वीडियो शेयर करके मोदी को गोली मारने की धमकी दी थी। 2022 में केरल में एक शख्स ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा, 2018 में भी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मोदी को धमकी दी थी और उसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बताया था।

SPG की कड़ी सुरक्षा प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) पर होती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में SPG के एक हजार से ज्यादा कमांडो तैनात रहते हैं, जो उनकी सुरक्षा में कई घेरों में रहते हैं। इनके पास अत्याधुनिक हथियार जैसे असॉल्ट राइफल और रिवॉल्वर होते हैं। प्रधानमंत्री के यात्रा के दौरान सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया जाता है और उनकी यात्रा के मार्ग को लेकर सुरक्षा रिहर्सल भी की जाती है।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा का प्रोटोकॉल प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा के दौरान विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल होते हैं। यदि प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर के जरिए यात्रा कर रहे हैं, तो एक वैकल्पिक सड़क मार्ग तैयार किया जाता है और उसकी सुरक्षा जांच की जाती है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के काफिले में जैमर वाली गाड़ी भी शामिल रहती है, जो रिमोट कंट्रोल या रेडियो कंट्रोल से चलने वाले बम या IED को निष्क्रिय कर देती है।

सुरक्षा का कड़ा इंतजाम प्रधानमंत्री के दौरे के समय, SPG, ASL, राज्य पुलिस और स्थानीय प्रशासन मिलकर सुरक्षा का ख्याल रखते हैं। SPG प्रधानमंत्री के आस-पास की सुरक्षा का ध्यान रखती है, जबकि अन्य एजेंसियां कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा की निगरानी करती हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर यह सुनिश्चित करती हैं कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई भी सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static