''यह तो बस शुरुआत है''...PM Modi के इस संकेत के पीछे क्या है अगला कदम?
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:35 PM (IST)

नारी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में भारतीय सुरक्षा बलों की जमकर तारीफ की। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों की सफलता पर संतोष जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश सुरक्षा बलों पर गर्व करता है और इस तरह के ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में हमें नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा।
"यह तो बस शुरुआत है" – बोले प्रधानमंत्री
सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा,"यह तो बस शुरुआत है। यह ऑपरेशन जरूरी था क्योंकि पूरा देश हमारी ओर देख रहा था।" बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सबसे पहले मंत्रियों को इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय सेना ने सटीक निशाना साधते हुए आतंकी शिविरों को तबाह किया। इस जानकारी के बाद प्रधानमंत्री ने अपने विचार रखे। बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने मेज थपथपाकर ऑपरेशन की सफलता पर खुशी जाहिर की।
सावधानी और तैयारी की दी सलाह
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर हमें लापरवाह नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी से सावधानी बनाए रखने और हर स्थिति के लिए तैयार रहने पर जोर दिया। उनका कहना था कि इस सफलता के बावजूद यह जरूरी है कि हम आने वाले खतरों को नजरअंदाज न करें। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई समझौता नहीं होगा।
PM ने की खास बात – नागरिकों को नहीं हुआ नुकसान
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा बलों की इस बात के लिए भी सराहना की कि उन्होंने ऑपरेशन के दौरान यह सुनिश्चित किया कि किसी भी नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा,"इस लिहाज से यह एक अनोखा ऑपरेशन था।" क्योंकि इसमें आतंकी ठिकानों को पूरी तरह निशाना बनाया गया लेकिन नागरिकों को कोई चोट नहीं आई।
ये भी पढ़े: देश के लिए गर्व की बात...ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM Modi की पहली प्रतिक्रिया
राजनीतिक टिप्पणियों से बचने की सलाह
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को यह सलाह भी दी कि इस विषय पर अनावश्यक राजनीतिक टिप्पणियों से बचें। उन्होंने कहा कि यह समय देश की एकता और सुरक्षा पर ध्यान देने का है, न कि बयानबाजी करने का। यह स्पष्ट संकेत था कि सरकार इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने से बचाना चाहती है और इसे पूरी तरह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला मानती है।
'जो कहा सो किया' की छवि और मजबूत
इस ऑपरेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जो कहा सो किया' और 'राष्ट्रीय सुरक्षा पर सख्त रवैये' वाली छवि और मजबूत हो गई है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने पूरी रात जागकर ऑपरेशन की निगरानी की और एक-एक पल पर नजर रखी। बुधवार को एक अन्य कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपना भाषण पहले ही रिकॉर्ड करवा लिया था जिससे यह संकेत मिलता है कि जवाबी कार्रवाई की तारीख पहले ही तय की जा चुकी थी।
इस रणनीति और तैयारी ने यह साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री कड़े फैसले लेने में पीछे नहीं हटते और सुरक्षा के मुद्दे पर उनका रुख बिल्कुल स्पष्ट है।
प्रधानमंत्री की इस बैठक में दिए गए संदेश से साफ है कि भारत अब किसी भी खतरे को अनदेखा नहीं करेगा। सुरक्षा बलों की सटीक कार्रवाई ने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया है और यह भी दिखाया है कि भारत अपने हर नागरिक और सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री का यह बयान – "यह तो बस शुरुआत है" – आने वाले समय में भारत की रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक नीति की ओर इशारा करता है।