नए साल में यूं प्लान करें अपने Weekend ट्रिप्स
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2020 - 05:41 PM (IST)
घूमना-फिरना लाइफ को एन्जॉय करना भला किसे नहीं पसंद आता है। काम से समय निकालकर घूमने फिरने से व्यक्ति मानसिक रूप से काफी रिलैक्स फील करता है। शरीर में भी नयी ऊर्जा का संचार होता है। अलग-अलग और नई जगहों पर घूमने से इंसान की सोच बदलती है, आत्मविश्वास मजबूत होने के साथ दिमाग शांत और रिलैक्स होता है। तो ऐसे अगर आप 2019 में ज्यादा अच्छे से अपनी छुट्टियां एन्जॉय नहीं कर पाएं तो अब इस नए साल 2020 में अने वाली कई छुट्टियों को अपने हिसाब से मैनेज कर हॉलिडे प्लान कर सकते है। ऐसे में आज हम आपके लिए साल 2020 की छुट्टियां और वीकेंड प्लान शेयर कर रहे हैं, जिससे आपको अपना मनपसंद ट्रिप प्लान करने में आसानी होगी। तो चलिए नजर डालते हैं जनवरी से लेकर दिसंबर तक आने वाली ढेरों छुट्टियां के बारे में...
जनवरी-फरवरी 2020
जनवरी के महीने में 15 तारीख को मकर संक्राति की छुट्टी साथ ही 18-19 को वीकेंड होगा। अगर आप इसके बीच आने वाले दिन 16-17 यानि गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी ले लें तो एक अच्छा ट्रिप प्लान कर सकते हो। फरवरी में 21 को शुक्रवार के दिन महाशिवरात्रि की छुट्टी साथ ही 22-23 को वीकेंड होने से आप तीन दिनों के लिए घूमने जा सकते है।
मार्च-अप्रैल 2020
मार्च में 7-8 को वीकेंड और 10 को होली की छुट्टी होगी। इसके बीच आप 9 तारीख की छुट्टी लेकर इसे एन्जॉय कर सकते हैं। अप्रैल के महीने में ज्यादा छुट्टियां मिलने से आप दो बार कहीं घूमने का प्लान कर सकते है। पहले तो 2 अप्रैल को राम नवमी और 4-5 को वीकेंड साथ ही 6 तारीख को महावीर जयंती की छुट्टियां आएंगी आपको बस 3 तारीख की छुट्टी लेनी है और 5 दिनों का अच्छा सा कोई ट्रिप प्लान कर सकते है। उसके बाद 10 को गुड फ्राइडे और 11-12 को वीकेंड आने से इन छुट्टियों को भी एन्जॉय कर सकते है।
मई-जून-जुलाई 2020
1 मई को लेबर डे और 2-3 तारीख को वीकेंड फिर 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 9-10 को वीकेंड आॅफ होने पर आप इस बीच के आने वाले वर्किंग डे की छुट्टियां लेकर एक अच्छे-खासे लंबे ट्रिप पर जाने की सोच सकते है। जून- जुलाई में कोई त्यौहार न होने की वजह से कोई छुट्टी नहीं है पर बच्चों की समर विकेशन होने से आप वीकेंड के साथ कोई छुट्टी लेकर ट्रिप प्लान कर सकते है।
अगस्त- सितंबर 2020
अगस्त में रक्षाबंधन और बकरीद में कहीं घूमने का सोच सकते है। साथ ही 29 से 31 अगस्त तक आने वाली तीन छुट्टियों में आप कोई शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं। सितंबर में 17 तारीख को विश्वकर्मा की छुट्टी साथ में 19-20 को पड़ने वाले वीकआॅफ के बीच आने वाले एक वर्किंग डे को छुट्टी लेकर चार दिन का टूर कर सकते हैं।
अक्तूबर-नवंबर 2020
2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3-4 को वीकेंड का आॅफ होने से आप इस दौरान कहीं आसपास घूम कर आ सकते हैं। इसके बाद दुर्गा पूजा, दशहरे की छुट्टियां आने से भी आप छोटा सा टूर प्लान कर सकते हैं। नवंबर में 13 तारीख को धनतेरस 14-15 को वीकेंड हॉलिडे साथ ही में 16 को भाई दूज की छुट्टी रहेगी। महीने के आखिर में यानि 28-29 नवंबर को वीकेंड आॅफ के बाद 30 को गुरु नानक जयंती की छुट्टी होगी। जिसका मतलब इस महीने कहीं घूमने के लिए आपको 2 बार मौके मिलेंगे।
दिसंबर 2020
दिसंबर के महीने की आखिर में 25 तारीख को क्रिसमस के बाद 26 और 27 को वीकेंड है। अगर हो सके तो 28 दिसंबर से 1 जनवरी 2021 तक छुट्टियां लेकर 8 दिनों की कोई लंबी यात्रा प्लान कर लें।