Year Ender 2024: भारत की इन जगहों में घूमकर मनाएं New Year कम बजट में बेहतरीन ट्रिप
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 03:57 PM (IST)
नारी डेस्क: नया साल आने को है और क्रिसमस के बाद लोग नए साल का प्लान बनाने में जुट जाते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार न्यू ईयर कैसे मनाएं, तो क्यों न भारत की कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बनाया जाए। यहां हम आपको उन खास डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां कम बजट में आपका न्यू ईयर यादगार बन जाएगा।
गोवा: नाइटलाइफ और बीच पार्टी का मजा
अगर आप न्यू ईयर पर मस्ती और पार्टी का मजा लेना चाहते हैं, तो गोवा सबसे बेहतरीन जगह है। यहां की नाइटलाइफ, समुद्र तटों पर होने वाली पार्टी और खूबसूरत बीच हर किसी को आकर्षित करते हैं। गोवा में प्रति व्यक्ति ट्रिप का खर्चा 5,000 से 7,000 रुपये तक हो सकता है।
कसोल: शांति और प्राकृतिक खूबसूरती का संगम
हिमाचल प्रदेश का कसोल अपनी शांति और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है। यहां के हिप्पी कैफे, खीरगंगा ट्रैक, और मलाणा गांव जैसी जगहें ट्रैवलर्स का दिल जीत लेती हैं। कसोल में प्रति व्यक्ति 3,000 से 5,000 रुपये के बीच ट्रिप का खर्च आता है।
पांडिचेरी: फ्रेंच टच के साथ नया साल
पांडिचेरी में समुद्र तटों पर बाइक चलाने और रूफटॉप कैफे का आनंद लेकर आप नए साल का जश्न यादगार बना सकते हैं। यहां की फ्रेंच औपनिवेशिक इमारतें और शांति इसे एक ड्रीम डेस्टिनेशन बनाती हैं। पांडिचेरी में प्रति व्यक्ति खर्चा 3,000 से 5,000 रुपये के बीच होता है।
जयपुर: शाही अंदाज में नया साल
राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने किलों, महलों और खास न्यू ईयर इवेंट्स के लिए जाना जाता है। यहां के प्रमुख आकर्षणों में नाहरगढ़ किला, आमेर किला, हवा महल और सिटी पैलेस शामिल हैं। जयपुर की ट्रिप का खर्च प्रति व्यक्ति 6,000 से 8,000 रुपये के बीच आता है।
ये भी पढ़ें: शादी के फंक्शन में ट्राई करें रश्मि देसाई का एथनिक लुक, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
मनाली: एडवेंचर और डीजे नाइट का मजा
हिमाचल प्रदेश का मनाली नया साल मनाने के लिए एक शानदार जगह है। यहां पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग, और मणिकरण साहिब के गुरुद्वारे की शांति आपके अनुभव को खास बना देंगे। मनाली में प्रति व्यक्ति खर्चा 4,000 से 5,000 रुपये के बीच होगा।
उदयपुर: झीलों के शहर में खास जश्न
अगर आप झीलों के किनारे शांत और रोमांटिक माहौल में नया साल मनाना चाहते हैं, तो उदयपुर परफेक्ट जगह है। यहां के झीलों का नजारा, शानदार मौसम और पब-क्लब की मस्ती आपका न्यू ईयर खास बना देगी। उदयपुर की ट्रिप का खर्च 6,000 से 10,000 रुपये के बीच आएगा।
इस नए साल को यादगार बनाने के लिए इन जगहों की यात्रा जरूर करें। कम बजट में न केवल आप घूमने का आनंद ले सकते हैं, बल्कि इन खूबसूरत डेस्टिनेशन पर नई यादें भी बना सकते हैं। अब देर किस बात की, अपना न्यू ईयर प्लान तुरंत बनाएं!