Pfizer की वैक्सीन 90% असरदार लेकिन मरीजों में दिख रहे साइड-इफैक्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 10:09 AM (IST)

अमेरिका की फाइजर (Pfizer) और जर्मनी की बायोएनटेक (BioNTech) द्वारा बनाई गई वैक्सीन का ट्रायल मंगलवार को ब्रिटेन में शुरू कर दिया गया है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनकी बनाई वैक्सीन 90-52% तक कारगार है लेकिन ट्रायल शुरू होने से पहले ही वैक्सीन के कई साइड-इफैक्ट सामने आए थे। वहीं टीकाकरण शुरू होने के बाद भी मरीजों में कुछ साइड-इफैक्ट्स दिख रहे हैं।

क्या रहेगी प्रक्रिया?  

Pfizer/BioNTech ने वैक्सीन RNA तकनीक से बनाई है, जिसमें कोरोना वायरस के जेनेटिक कोड का इस्तेमाल किया गया है। यह टीका बांह में लगाया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति को 2 वैक्सीन लगाई जाएगी।

PunjabKesari

वैक्सीन से हो रही एलर्जी

टीकाकरण शुरू होने से पहले लोगों में एलर्जी की समस्या देखने को मिल रही थी इसलिए यूके के रेगुलेटर्स उन लोगों को वैक्सीन देने से मना कर दिया था, जिन्हें पहले ही एलर्जी की शिकायत हो। वहीं, पोविस ने कहा, 'नई वैक्सीन में यह आम है लेकिन फिर भी ऐहतियात के तौर पर एलर्जिक रिएक्शन वाले लोग कोरोना का टीका ना लगवाएं'।

टेम्परेरी फेशियल पैरालिसिस

यही नहीं वैक्सीन का शॉट लेने वाले 4 वॉलिंटियर्स में टेम्परेरी फेशियल पैरालिसिस जैसे लक्षण भी देखने को मिले। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) नियामकों ने कहा कि वैसे तो कोई भी स्पष्ट कारण नहीं था कि वैक्सीन टेम्परेरी फेशियल पैरालिसिस का कारण बना लेकिन डॉक्टरों को देखना चाहिए कि यह कितने लोगों पर हमला करता है और कहीं इससे ज्यादा खतरा तो नहीं।

PunjabKesari

कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं

कंपनी का कहना है कि वैक्सीन का अच्छा असर दिख रहा है और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुए। वॉलंटिअर्स में दूसरी खुराक देने के बाद 3.7% हल्की थकान देखी हई लेकिन 2% से ज्यादा लोगों में सिर्फ यही समस्या दिखी थी। हालांकि वैक्सिनेशन के बाद कुछ उम्रदराज लोगों में साइड इफेक्ट्स दिखे थे लेकिन वो गंभीर नहीं थे।

दूसरे ट्रायल में दिखे थे साइड-इफैक्ट्स

हालांकि इससे पहले दूसरे ट्रायल में हिस्सा ले रहे वॉलंटिअर्स ने बताया कि वैक्सीन के बाद वह 'हैंगओवर' जैसा महसूस कर रहे थे। उन्हें सिरदर्द, बुखार और मांसपेशिंयों में दर्द भी रहा जोकि फ्लू की वैक्सीन लेने के बाद भी होता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static