fashion week में करीना ने दिखाया लो-कट ब्लाउज में पटौदी खानदान का जलवा

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:46 AM (IST)

नारी डेस्क: करीना कपूर खान का स्टाइल हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है। वह जहां भी जाती हैं, अपने आकर्षक लुक्स और फैशन सेंस से सभी का ध्यान खींच लेती हैं। इस बार करीना ने फैशन वीक में साड़ी पहनकर अपनी वापसी की और एकदम शाही अंदाज में पटौदी खानदान की बहुरानी जैसी वाइब्स दीं। उनकी उपस्थिति ने सभी को हैरान कर दिया और सभी की नज़रें उनके लुक पर थम गईं।

मनीष मल्होत्रा की कस्टम मेड साड़ी में करीना

करीना कपूर खान को किसी भी परिचय की  जरुरत नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद से ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है और आज भी वह अपने अद्भुत स्टाइल के कारण फैंस की पसंदीदा बनी हुई हैं। जब भी करीना किसी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, तो वह अपनी शाही ठाठ-बाट और स्टाइलिश लुक्स से सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं। इस बार 4 साल बाद करीना ने लैक्मे फैशन वीक में वापसी की और वहां उनका लुक काफी शानदार था। करीना ने इस खास इवेंट के लिए मनीष मल्होत्रा की कस्टम मेड साड़ी पहनी थी। यह साड़ी आइवरी कलर की थी, जो लेस और सफेद मोतियों से सजी हुई थी। करीना का यह लुक एकदम राजघराने की महारानी जैसा था और उनका शाही ठाठ-बाट बहुत ही आकर्षक था। साड़ी को रिया कपूर ने बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया था, और करीना के देसी लुक ने सभी का दिल छू लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

साड़ी की डिज़ाइन और स्टाइल

साड़ी पर सफेद फ्लोरल पैटर्न था, जिसे पर्ल्स और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से खूबसूरती से डिजाइन किया गया था। इसके साथ करीना ने एक विंटेज फ्रेंच लेस ब्लाउज पहना था, जिसमें लो-कट नेकलाइन थी, जो उनके ग्लैम लुक को और बढ़ा रही थी। इस साड़ी में स्वारोवस्की और मोतियों की कढ़ाई ने उनका लुक और भी निखार दिया था।

ये भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा का Lakme Fashion Week में जलवा,ब्लैक ड्रेस में बिखेरी हॉटनेस की आग!

दो दुपट्टों के साथ शाही स्टाइल

करीना ने इस मॉडर्न ट्विस्ट वाली साड़ी के साथ दो दुपट्टों को स्टाइल किया। एक दुपट्टा उन्होंने शोल्डर पर रखा और दूसरे को उन्होंने बैक साइड से कलाई पर बांध लिया। इस स्टाइल ने उनके लुक में शाही वाइब्स को और भी बढ़ा दिया।

PunjabKesari

डायमंड जूलरी से और बढ़ी खूबसूरती

करीना ने अपनी इस शानदार साड़ी के साथ डायमंड जूलरी पहनी, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रही थी। उनका फ्लोरल पैटर्न वाला चोकर सेट और मैचिंग ईयररिंग्स उनके लुक को बहुत ही सुंदर और परफेक्ट बना रहे थे। इन जूलरी आइटम्स ने उनके आउटफिट को पूरी तरह से हाइलाइट किया और उनका लुक बिल्कुल भी ओवर द टॉप नहीं लगा।

फ्लॉलेस मेकअप और हेयरस्टाइल

करीना ने अपने मेकअप को भी बहुत खास तरीके से किया था। उन्होंने न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, ब्राउनिश शिमरी न्यूड आईशैडो और मस्कारा के साथ सब कुछ सटल और स्मूथ रखा। उनके बालों को मिडिल पार्टीशन के साथ ओपन छोड़ दिया था, जो उनके ओवरऑल लुक को और भी फ्लॉलेस बना रहा था।

PunjabKesari

करीना की फैशन वीक में शाही वापसी

इस बार करीना ने अपनी फैशन सेंस और शाही अंदाज से फैशन वीक में सभी का दिल जीत लिया।
 
 

 

 
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static