धर्मेंद्र का क्या हुआ हाल? आंख पर पट्टी बांधे दिखे, फैंस चिंतित

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:18 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में धर्मेंद्र एक आंख पर मोटी पट्टी बांधे हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उनके फैंस चिंतित हो गए हैं। धर्मेंद्र को 89 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया, और उनकी आंख पर पट्टी देखकर सभी को उनकी हालत पर चिंता हुई।

अस्पताल से बाहर आते हुए दिखे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र को अस्पताल से बाहर आते वक्त देखा गया, और उनकी आंख पर बैंडेज लगा हुआ था। इस दौरान वह थोड़े परेशान नजर आ रहे थे, और उनके साथ एक और व्यक्ति भी दिखाई दिया, जिसकी आंख पर भी बैंडेज था। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि धर्मेंद्र को आंख में चोट लगी है या फिर उन्हें किसी सर्जरी की जरूरत पड़ी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें: करीना ने ईद के मौके पर अपनी दोनों ननदों को सादगी में भी पछाड़ा, सोहा और सबा हुए फीके

धर्मेंद्र ने मीडिया से बात की

धर्मेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझमें अभी बहुत दम है, बहुत जान है। आंख में थोड़ी तकलीफ है, लेकिन मैं मजबूत हूं।" उन्होंने आगे कहा, "लव यू मेरी ऑडियंस, लव यू मेरे फैंस।" उनकी इस बात ने उनके फैंस को हिम्मत दी, और वह उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

धर्मेंद्र का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। उनकी सकारात्मक सोच और धैर्य से उनके फैंस को भी प्रेरणा मिल रही है।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static