काले Underarms की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो ये 4 टोटके आजमा कर देखें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:28 PM (IST)

नारी डेस्क: गर्मियों के मौसम में अंडरआर्म्स के कालेपन (Dark underarms) की समस्या बहुत आम हो जाती है, और इस समस्या के कारण कई महिलाएं स्लीवलेस कपड़े पहनने से बचने लगती हैं। अगर आप भी इसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो यह टिप्स आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है। अंडरआर्म्स का काला होना कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि डेड स्किन सेल्स का जमा होना, अधिक पसीना आना, शेविंग या गलत तरीके से वैक्सिंग करना, और केमिकल युक्त डिओडरेंट्स का इस्तेमाल। इसके अलावा, कुछ मेडिकल कंडीशन जैसे हाइपरपिगमेंटेशन और हार्मोनल असंतुलन भी इसके कारण हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि अंडर आर्म्स को साफ, ब्राइट और स्मूद बनाने के लिए आप क्या कर सकती हैं।

क्या करना चाहिए?

एक्सफोलिएट (Exfoliate)

एक्सफोलिएशन अंडर आर्म्स को साफ और स्मूद बनाने के लिए सबसे जरूरी कदम है। नियमित रूप से अंडरआर्म्स की एक्सफोलिएटिंग करनी चाहिए ताकि डेड स्किन सेल्स हट सकें और नई स्किन के लिए जगह बन सके। इसके लिए आप लैक्टिक एसिड का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह त्वचा की सफाई में मदद करता है। इसके अलावा आप ऐसे बॉडी लोशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं जिसमें 6 से 12% लैक्टिक एसिड मौजूद हो।

PunjabKesari

मॉइस्चराइजिंग (Moisturizer)

जब आपकी स्किन मॉइस्चराइजर होती है, तो वह न सिर्फ नर्म और मुलायम दिखाई देती है, बल्कि उसकी रंगत भी बेहतर होती है। अंडरआर्म्स को एक अच्छा और हल्का बॉडी लोशन रोजाना एक बार लगाना चाहिए। इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है और उसका टोन भी बेहतर होता है।

PunjabKesari

शेविंग (Shaving)

बहुत सी महिलाएं अंडरआर्म्स के बाल हटाने के लिए शेविंग का सहारा लेती हैं। शेविंग एक सुरक्षित तरीका है, लेकिन इसे सही तरीके से करना जरूरी है। उन्हें यह सलाह है कि जब आप शेव करें, तो पहले अंडरआर्म्स पर बॉडी वॉश या क्रीम लगाकर ही शेव करें। ऐसा करने से त्वचा पर घर्षण कम होता है, और शेविंग से त्वचा स्मूद और मुलायम बनी रहती है।

PunjabKesari

लेजर (Laser Treatment)

अगर आप लंबे समय तक साफ, ब्राइट और स्मूद अंडरआर्म्स चाहती हैं, तो लेजर ट्रीटमेंट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। लेजर ट्रीटमेंट से अंडरआर्म्स के बाल हमेशा के लिए साफ हो जाते हैं। इस प्रक्रिया के बाद आपको बार-बार हेयर रीमूवल की जरूरत नहीं पड़ती, और आपकी अंडरआर्म्स हमेशा साफ, स्मूद और क्लीन रहती हैं।

PunjabKesari

अगर आप भी अंडरआर्म्स के कालेपन से परेशान हैं और उन्हें खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो ऊपर दिए गए आसान उपायों को अपनाकर आप बेहतर रिजल्ट पा सकती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static