ज्यादा Perfume लगा रही हैं तो हो जाएं सावधान! प्रेग्नेंसी में हो सकती हैं गंभीर दिक्कतें
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 12:11 PM (IST)

नारी डेस्क: परफ्यूम या डियोडरेंट लगाना आज के समय में बहुत आम बात है। हर कोई चाहता है कि वह फ्रेश और महकता हुआ लगे। लेकिन अगर आप प्रेग्नेंट हैं या बच्चा प्लान कर रही हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। परफ्यूम में कुछ ऐसे केमिकल्स होते हैं जो आपकी सेहत और खासकर गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
परफ्यूम में होते हैं ये हानिकारक केमिकल्स
फेथलेट्स (Phthalates): ये ऐसे केमिकल्स होते हैं जो परफ्यूम को लंबे समय तक टिके रहने लायक बनाते हैं। लेकिन यह केमिकल शरीर के हार्मोन सिस्टम को बिगाड़ सकते हैं।
कृत्रिम सुगंध (Synthetic Fragrance): परफ्यूम में जो खुशबू आती है वह ज़्यादातर रासायनिक होती है। इनमें कई बार खतरनाक तत्व होते हैं जो त्वचा और फेफड़ों के रास्ते शरीर में चले जाते हैं।
अल्कोहल (Alcohol): अधिकतर परफ्यूम में अल्कोहल होता है, जो स्किन को ड्राई कर सकता है और प्रेग्नेंसी में सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़े: महिलाओं को समय से पहले बूढ़ा बना रहे हैं ये 4 कारण, जानिए बचाव के टिप्स
प्रेग्नेंसी में परफ्यूम से क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं?
गर्भ में पल रहे बच्चे पर असर: केमिकल्स प्लेसेंटा के जरिए सीधे बच्चे तक पहुंच सकते हैं। इससे बच्चे के दिमाग, हार्ट और अन्य अंगों के विकास पर असर पड़ सकता है।
हार्मोन में गड़बड़ी: परफ्यूम में मौजूद फेथलेट्स जैसे केमिकल्स हार्मोन के संतुलन को बिगाड़ सकते हैं। इससे प्रेग्नेंसी में परेशानी आ सकती है जैसे कि समय से पहले डिलीवरी या हार्मोनल इंबैलेंस।
सांस की दिक्कत: कुछ महिलाओं को परफ्यूम से एलर्जी होती है। सांस लेने में दिक्कत, खांसी या गले में खराश हो सकती है – और ये लक्षण प्रेग्नेंसी में ज्यादा गंभीर हो सकते हैं।
गर्भपात का खतरा: कुछ स्टडीज़ में देखा गया है कि जिन महिलाओं को ज्यादा केमिकल्स का एक्सपोजर होता है, उनमें मिसकैरेज (गर्भपात) का रिस्क बढ़ जाता है। हालांकि यह हर किसी के साथ नहीं होता, पर खतरा बना रहता है।
कैसे करें बचाव?
ज़रूरत हो तभी लगाएं, और बहुत कम मात्रा में। ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदें जिनमें "Phthalate-free", "Alcohol-free", या "Natural Ingredients" लिखा हो। परफ्यूम के अलावा बॉडी लोशन, क्रीम, शैम्पू आदि में भी खुशबू वाले केमिकल्स होते हैं। कोशिश करें कि “Fragrance-free” प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें
अगर कोई प्रोडक्ट इस्तेमाल करने में झिझक हो या कोई लक्षण (जैसे एलर्जी, चक्कर, थकान) नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। परफ्यूम भले ही हमें अच्छा महसूस कराता है, लेकिन प्रेग्नेंसी जैसे नाज़ुक समय में इसकी ज्यादा मात्रा नुकसान पहुंचा सकती है। अपने और अपने बच्चे की सेहत के लिए बेहतर यही है कि परफ्यूम या किसी भी केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।
डिस्कलेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से है। कृपया किसी भी नए उत्पाद का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें