पायल मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ी, मां काली की गेटअप विवाद के बाद मांग चुकी हैं माफी

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 04:40 PM (IST)

नारी डेस्क:  यू-ट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने मां काली का गेटअप किया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद पायल ने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी।

अचानक बिगड़ी तबीयत

इस विवाद के बीच पायल मलिक की सेहत अचानक खराब हो गई। अरमान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पायल अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं स्पष्ट रूप से परेशान दिखाई दे रही हैं। वीडियो में एक संत भी मौजूद हैं, लेकिन पायल की बीमारी या हालत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

 सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं पायल दी आप जल्दी ठीक हो जाओ, काली माता आपको आशीर्वाद देगी। "गेट वेल सून दी!" वहीं कुछ लोगों ने संदेह भरे और मज़ाकिया कमेंट्स भी किए, जैसे "अच्छा नाटक कर लेते हैं ये तीनों।" "पायल मलिक की इज्जत करनी चाहिए।"

ये भी पढ़ें: रुचि गुज्जर कौन हैं? डायरेक्टर को चप्पल मारती हुई वायरल हुई वीडियो, ‘कांस’ में भी बटोरी थीं लाइमलाइट

 मां काली गेटअप विवाद

पायल की तबीयत ख़राब होने से पहले ही उनका मां काली के रूप में गेटअप वायरल हो चुका था, जिससे उन्हें धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप झेलना पड़ा। विवाद बिगड़ने पर पायल ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहा।

फिलहाल पायल मलिक की असली तबीयत और बीमारी का कारण असल में क्या है, इसकी पुष्टि मुंबई में किसी अधिकारी या परिवार की ओर से नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर चर्चा अधिक है, लेकिन अधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static