पति ने जुए में पत्नी को दांव पर लगाया! 8 लोगों ने किया घिनोना काम, ससुर-जेठ ने भी नहीं छोड़ा...

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:12 PM (IST)

नारी डेस्क : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर सामूहिक दुष्कर्म, तेजाब से हमला, गर्भपात कराने और जान से मारने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता न्याय की गुहार लेकर एसपी ऑफिस पहुंची है।

जुए की लत में पति ने पत्नी को ही दांव पर लगाया

पीड़िता निवाड़ा गांव की रहने वाली है। उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ के खिवाई गांव के निवासी दानिश से हुई थी। पीड़िता के अनुसार, शादी के कुछ ही दिनों बाद पति का शराब और जुए का नशा उसकी जिंदगी नर्क में बदलने लगा। आरोप है कि एक दिन दानिश जुए में हार गया, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को जुए की मेज पर ही दांव पर लगा दिया। पीड़िता का कहना है कि जुए में हारने के बाद आठ लोगों ने बारी-बारी से उसका सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपियों में उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल (सभी गाज़ियाबाद निवासी) के नाम बताए हैं।

ससुराल वालों पर भी गंभीर आरोप

नवविवाहिता ने बताया कि यह हैवानियत यहीं नहीं रुकी। उसके ससुर यामीन, जेठ शाहिद और ननदोई शौकीन ने भी उसके साथ जबरन संबंध बनाए। आरोप है कि ससुर ने उसे धमकी देते हुए कहा—“दहेज नहीं लाई हो, तो हमारी हर बात माननी पड़ेगी, हमें खुश करना पड़ेगा।” पीड़िता का यह भी कहना है कि गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात करा दिया गया।

तेजाब से हमला और फिर हत्या की कोशिश

पीड़िता ने बताया कि उसके पैरों पर तेजाब डाला गया और बाद में उसे नदी में धक्का देकर मारने की कोशिश की गई। किसी तरह वह बचकर मायके पहुंची, जहां परिजनों ने उसकी जान बचाई। महिला का कहना है कि आरोपियों की ओर से उसके पिता पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह मुकदमा वापस ले लें। फिलहाल पीड़िता अपने मायके में है और सुरक्षा तथा न्याय की मांग कर रही है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static