बीच आसमान में पैसेंजर को लगा ऐसा झटका कि आ गया‘मिनी हार्ट अटैक’, शेयर किया फ्लाइट के अंदर का वीडियो
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 07:14 PM (IST)

नारी डेस्क: सेाशल मीडिया पर आए दिन फ्लाइट से जुड़े अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। जरा सोचिए आप फ्लाइट में बैठे हो और आपी सीट अचानक से हिलने लगे तो आप उस समय क्या करेंगे? क्योंकि ऐसा हुआ दिल्ली से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, उसे तब ‘मिनी हार्ट अटैक’ का सामना करना पड़ा जब उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उनकी सीट आगे-पीछे हिलने लगी।
यात्री दक्ष राठी ने इस हरकत को रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एयरलाइन ने माफी मांगी और बताया कि उनकी टिप्पणी को ‘बेहद गंभीरता से’ लिया गया है। यात्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मिनी हार्ट अटैक, पहली बार जब ऐसा हुआ, तो सच कहूं तो यह एक भयानक एहसास था। ऐसा कभी अनुभव नहीं हुआ, सीटें आगे-पीछे होने लगी। चालक दल ने हमें विमान के पीछे खाली सीटों पर शिफ्ट करने का अच्छा काम किया। बाद में ही पता चला कि समस्या कितनी गंभीर थी"।
क्लिप में राठी दो अन्य यात्रियों के साथ तीन सीटों पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं जो अचानक हिलने लगती हैं। बाकी फुटेज में, उन्होंने अपने अनुभव को भयानक बताया। एयरलाइन ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा- "श्री सेठी, हमसे बात करने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। हम आपके ऑनबोर्ड अनुभव के लिए ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं। जाहिर है यह एक बहुत ही असामान्य घटना थी क्योंकि इन सीटों में लॉकिंग मैकेनिज्म है।कृपया आश्वस्त रहें कि आपकी प्रतिक्रिया को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी"।