खाने में ज्यादा नमक न डलता तो चली जाती इन 11 लोगाें की जान, पहलगाम हमले में बचे बाल-बाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:35 PM (IST)

नारी डेस्क: पहलगाम हमले के बाद अलग- अलग कहानियां सामने आ रही है, जहां किसी को मौत खींच लाई तो कोई माैत के बिल्कुल पास से गुजर कर बच गया। केरल के एक परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। खाने में डले ज्यादा नमक ने उनकी जान बचा ली, जी हां ढाबे वाले उनके खाने में ज्यादा नमक ना डालते तो वह समय पर पहलगाम पहुच जाते और आतंकियों की गोली का शिकार हो जाते। इस एक गलती ने उनकी जान बचा ली। 

PunjabKesari
केरल के कन्नूर की रहने वाली लावण्या ने फेसबुक पर पूरी घटना को वीडियो शेयर किया है। वह बताती हैं कि उनकी फैमिली 18 अप्रैल को कश्मीर में छुट्टियां बिताने के लिए रवानी हुई थी। 19 अप्रैल को वे श्रीनगर पहुंचे और दो दिनों तक गुलमर्ग-सोनमर्ग घूमते रहे। घटना वाने दिन वह सब श्रीनगर से लगभग 80 किलोमीटर दूर पहलगाम की ओर जा रहे थे, तभी सड़क किनारे वह लंच करने एक स्टोरेंट में, वहां से बैसरन सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर था।

PunjabKesari

लावण्या  बताती हैं कि उनके परिवार ने रेस्टोरेंट में फ्राइड राइस ऑर्डर किए थे, जिसमें नमक बहुत ज्यादा था। शिकायत करने पर  रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उन्हें वेट करने के लिए कहा।  लगभग एक घंटे के इंतजार के बाद उन्हें फिर से खाना मिला, यही उनके लिए लकी साबित हुआ। उन्होंने बताया कि-  हम बैसरन की ओर बढ़ रहे थे  तभी हमने कुछ जोरदार आवाज सुनीं, दुकानें बंद की जा रही थीं और लोग इधर-उधर भाग रहे थे। हर तरफ मची अफरा- तफरी को देख सभी लोग वापस लौट गए और मलाल में घाटी की एक झील के पास पहुंच गए।

PunjabKesari

महिला ने बताया कि  '' जब हम होटल पहुंचे तो हमने समाचारों में देखा कि क्या हुआ था। तब हमें पता चला कि हम इस हमले में कैसे बाल-बाल बच गए।'' इसके बाद रिश्तेदारों के भी यह जानने के लिए फोन आने लगे कि हम सुरक्षित तो हैं। लावण्या का कहना है कि इस घटना के बाद हम सब डरे हुए हैं, ऐसा लगता है कि भगवान ने खुद उन्हें बचाने के लिए खाने में नमक ज्यादा करवाया। उनका कहना है कि भगवान उनके साथ है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static