सारा दिन एनर्जेटिक रहना चाहते हैं तो पिएं Oreo Coffee Milkshake

punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 05:13 PM (IST)

कॉफी बहुत से लोगों की पहली पसंद होती है। इसलिए वह इससे बनी कई स्वादिष्ट रेसिपीज का मजा भी लेते हैं। आज 1 अक्टूबर को इंटरनेशनल कॉफी डे मनाया जा रहा है ऐसे में अगर आप कॉफी से कुछ टेस्टी रेसिपी बनाना चाहते हैं तो ऑरियो कॉफी मिलकशेक बनाकर पी सकते हैं। यह टेस्टी रेसिपी आपको ऊर्जावान रखेगी। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में...

सामग्री 

ठंडा दूध - 3 कप 
चीनी - 4 चम्मच 
बर्फ के टुकड़े - 6-7
कॉफी पाउडर - 4 चम्मच 
वनीला आइसक्रीम - 4 कप 
ओरियो बिस्कीट - 3 पैकेट

PunjabKesari

बनाने की विधि 

1. सबसे पहले ओरियो बिस्कुट को पीसकर इसका पाउडर तैयार कर लें। 
2. इसके बाद मिक्सर में कॉफी पाउडर और ठंडा दूध डालें। 
3. दूध को अच्छे से गाढ़ा करने तक इसे ब्लैंड कर लें। 
4. इसके बाद इसमें बचा हुए ओरियो बिस्किट और 3 स्कूप वनीला आइसक्रीम डालें। 
5. इस सारे मिश्रण को अच्छे से ब्लैंड कर लें। 
6. मिश्रण को एक गिलास में डाल लें। 
7. आपका ओरियो शेक बनकर तैयार है। ओरियो बिस्किट के साथ गर्निश करके सर्व करें।   

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static