लाल या गोल्डन नहीं, साउथ ब्राइड्स ट्राई करें यूनिक रंग की Kanjeevaram Saree

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 05:15 PM (IST)

कांजीवरम साड़ियां दक्षिण भारतीय दुल्हनों का खास परनावा है। हालांकि दक्षिण भारतीय दुल्हनें साड़ियों की मांग न सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे भारत में रहती है। इसे बनाने के लिए बढ़िया क्वालिटी के मलबरी सिल्क का इस्तेमाल किया जाता है। कांजीवरम सिल्क साड़ियां पारंपरिक हाथ की बुनाई से तैयार की जाती हैं, जिसे कोरवई तकनिक भी कहा जाता है। ब्राइट कलर की इन साड़ियों में जरी की बुनाई के लिए असली चांदी एवं सोने का यूज होता है। बता दें कि एक साड़ी तैयार करने में कारीगर को करीब 1 हफ्ते का समय लग जाता है।

PunjabKesari

रंगों की बात करें तो इनमें ज्यादातर ब्राइट कलर्स ही देखने को मिलते हैं। वहीं, दक्षिण भारतीय दुल्हनें ज्यादातर D-Day के लिए लाल या गोल्डन रंग की साड़ी चुनती हैं। मगर, अब ट्रैंड में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब आधुनिक दक्षिण भारतीय दुल्हनों ने पारंपरिक शैली की सीमाओं का ऑफबीट रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरु कर दिया है।

PunjabKesari

यहां हम आपको कुछ ऐसी रियल ब्राइड्स दिखाएंगे, जिन्होंने अपनी शादी के लिए लाल या गोल्डन नहीं बल्कि डिफरेंट रंग की साड़ी चुनी।

PunjabKesari

अगर आप भी लाल या गोल्ड कलर की कांजीवरम में देखते-देखते थक गई हैं तो एक बार यहां नजर डालिए। 

PunjabKesari

अपनी शादी के लिए आप इस तरह की डबल टोन कलर वाली साड़ी भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

शादी में यूनिक लुक के लिए आप बेबी पिंक (Baby Pink) कांजीवरम साड़ी भी चुन सकती हैं।

PunjabKesari

रानी पिंक (Rani Pink) कांजीवरम साड़ी के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

अलग आप कुछ अलग रंग चुनना चाहती हैं तो फ़िरोज़ा रंग (Turquoise hue) ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

स्काई ब्लू (Sky Blue) कांजीवरम साड़ी भी दुल्हनों पर खूब फबेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static