सिर्फ साड़ी नहीं, प्लाजो व स्कर्ट के साथ भी सिलवाएं ट्रैंडी ब्लाउज
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 01:33 PM (IST)

आजकल ब्लाउज सिर्फ साड़ी के साथ पहनने के लिए ही नहीं बल्कि इसे और भी ड्रेसेज के साथ टीमअप किया जा सकता है। प्लाजो हो या लॉन्ग स्कर्ट कोई भी इन बॉटम्स को ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकता है। यहां तक कि ब्लाउज क्रॉप टॉप की तरह आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर ऐसा करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि किस तरह का डिजाइन, ब्लाउज के लिए बेस्ट रहेगा। चलिए आपको कुछ ऐसे ब्लाउज के बारे में बताते है जो आप साड़ी के साथ ही नहीं किसी और बॉटम के साथ भी ट्राई कर सकती है।
ऑफ-शोल्डर ब्लाउज
ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रेसेज दोनों ही हर लड़की की वार्डरॉब में अपनी जगह बना बैठी है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी को एक मॉडर्न टच देने के काम आते है। इस ब्लाउज के टाइप को आप फिटेड जीन्स या मैटेलिक स्कर्ट के साथ भी पहन सकती है।
टील केप ब्लाउज विद दुपट्टा
इस ब्लाउज की खास बात है इसका 'केप' जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है। इसके एक तरफ कोल्ड शोल्डर स्लीव्स और उसी तरफ हुक भी है। साइड पर फ्रिंजेस है जो इसे एक स्टेटमेंट ब्लाउज होने का खिताब दे रहा है।
सिल्वर फ्रिंज ब्लाउज
अगर आप रात की पार्टी के लिए शार्ट ड्रेस की जगह इस ब्लाउज के साथ ब्लैक मिनी स्कर्ट पहन कर जाएंगी तो सबकी नजर सिर्फ आपके ऊपर ही रहेगी। इस स्टाइल के साथ हाफ बन हेयरस्टाइल और हूप्स ट्राई करें। अगर अगले दिन किसी की शादी में जाना है तो इस ब्लाउज को किसी शिफॉन की साड़ी के साथ पहन कर जा सकती है। साड़ी के साथ लम्बे झुमके पहनना न भूलें।
ब्लैक नेट हॉल्टर ब्लाउज
ब्लैक नेट हॉल्टर कढ़ाई वाला ब्लाउज किसी भी सिंपल साड़ी या बॉटम के साथ बहुत अच्छा लगेगा। इसपर काफी काम किया गया है जो इसकी शोभा बढ़ा रहा है।
फैन स्टाइल क्रॉप ब्लाउज
यह बहुत ही हल्का ब्लाउज है। इसको पहनना बहुत कम्फर्टेबल है। इसके साथ आप गोल्डन साड़ी ट्राई कर सकती है।
रफ्फ्ल ब्लाउज
यह व्हाइट रफ्फ्ल ब्लाउज किसी का भी दिल चुरा सकता है। इसे आप ब्लू जीन्स के साथ टीमअप कर के पहन सकती है। इस स्टाइल को पूरा करने के लिए मल्टी-कलर्ड के डैंगलर्स का इस्तेमाल करें।
रफ्फ्ल ऑफ शोल्डर ब्लाउज
इस पीच-ओरेंजिश रफ्फ्ल ऑफ शोल्डर ब्लाउज को आप गोल्डन या मड गोल्डन साड़ी के साथ पहने। इसे आप डेनिम स्कर्ट के साथ भी ट्राई कर सकते है।
बोट नेक ब्लाउज
इस तरह के ब्लाउज का ट्रेंड काफी देर से शुरू हुआ है। इसके साथ साड़ी या प्लाजो दोनों पहना जा सकता है।
सिम्पल ब्लाउज विद फ्रिंज
इस ब्लाउज को आप लहंगे के साथ जरूर ट्राई करें।
पहेली क्रॉप-टॉप ड्रेप्ड विद दुपट्टा
यह खास कर के किसी कॉकटेल पार्टी के लिए ही बनाया गया है।