फिलिस्तीन के लिए छलका नोरा फतेही का दर्द, बोलीं- इजरायली सेना का हमला करना सही नहीं
punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 01:08 PM (IST)

बाॅलीवुड एक्ट्रेस और नोरा फतेही के डांस का तो हर कोई दीवाना है। नोरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें व वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों नोरा के कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी सूर्खियां बटोर रहे हैं। नोरा ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई को लेकर कुछ पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नोरा ने पोस्ट में लिखा, 'एलजीबीटी, नस्लीय समानता, महिलाओं के अधिकारों की वकालत और भ्रष्ट व अपमानजनक शासनों पर चोट की निंदा करने वाले लोग फिलिस्तीनी उत्पीड़न की अनदेखी कैसे कर सकते हैं। आप चुन नहीं सकते कि किन के मानवाधिकार ज्यादा मायने रखते है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'फिलिस्तीनियों को एकजुटता के साथ खड़े होना चाहिए क्योंकि रमजान के एक पाक महिने में दुनियाभर में फैली महामारी भी अपने चर्म पर है। इस बीच इजरायली सेना राकेट से उन पर हमला कर रही हैं। उन्हें अपने घरों से निकलने पर मजबूर कर रही है। जो बिल्कुल भी सही नहीं है। ये अमानवीय है। इसके साथ ही नोरा ने बड़े विश्व के नेताओं को फिलिस्तीनियों की मदद करने की अपील की है।'
आपको बता दें कुछ दिनों से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। दोनों तरफ से गोलाबारी और बमबारी क जा रही है। सोशल मीडिया पर इस दौरान की कई वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी