नफरत नहीं वीवियन की  पहली पत्नी से नूरन को है हमदर्दी, बोली- आसान नहीं होता तलाकशुदा महिला का जीवन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 01:08 PM (IST)

नारी डेस्क: बिग बॉस 18 का जिक्र हो और टीवी एक्टर वीवियन डीसेना का जिक्र ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। इस समय सिर्फ उन्ही के चर्चे चल रहे हैं। एक्टर के साथ- साथ उनकी दूसरी पत्नी को भी खूब पसंद किया जा रहा है, इसी बीच नूरन एली का ऐसा बयान सामने आया है, जिसे सुन आप भी उनकी तारीफ करने से खुद का रोक नहीं पाएंगे। उनकी यह बात सुन कई लोगों की सोच बदल जाएगी।

PunjabKesari
अकसर विवियन अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाओं में रहे हैं।  अभिनेता ने 2013 में अभिनेत्री वाहबिज दोराबजी से शादी की, लेकिन कुछ सालों बाद उनकी शादी में दरार आ गई। 2016 में वे अलग हो गए और 2021 में  दोनों ने तलाक ले लिया। पहली शादी के असफल हरेने के बाद इस्लाम धर्म अपना लिया था और फिर उनकी जिंदगी में नूरान एली नाम की एक मिस्र लड़की आई जिससे उन्होंने 2022 में शादी कर ली।

PunjabKesari

हाल ही में नूरान एली एक इंटरव्यू में अपने पति की पहली पत्नी को लेकर बात की। उनका मानना है कि  तलाकशुदा महिलाओं के लिए समाज आसान नहीं है। नूरन ने गैलाटा इंडिया से कहा- जो लोग लंबे समय से रिश्ते में रहते हैं और जब वह अलग हो जाते हैं तो उन्हें बहुत फर्क पड़ता है। उन्होंने वाहबिज दोराबजी को लेकर कहा-एक महिला के तौर पर उसे बहुत कुछ सहना पड़ा होगा। कोई भी तलाक खुशहाल नहीं होता। 

PunjabKesari
नूरान एली कहती हैं कि 'तलाक दोनों पक्ष को नुकसान पहुंचाता है। अगर विवियन की पहली वाइफ कहती है कि वो मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से किसी चीज से गुजरी है तो ये उसका पूरा अधिकार है। अगर आप तलाकशुदा हैं तो समाज आपको नहीं बख्शता।' नूरन ने हाल ही में ये भी खुलासा किया था कि जब उन्होंने विवियन से शादी की थी, तब उन्हें और उनके पति को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। उनकी शादी को 'लव जिहाद' करार दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static