बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत में सिलेंडर फटा, 100 लोग एक घंटे तक आग में फंसे
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 10:46 AM (IST)

नारी डेस्क: नोएडा के नया गांव, सेक्टर-87 की गली नंबर-1 में मंगलवार आधी रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक चार मंजिला मकान में गैस सिलेंडर फट गया, जिससे इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि इमारत में मौजूद लगभग 100 लोग आग और धुएं के बीच फंस गए।
फायर ब्रिगेड की मदद से बची जानें
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां और एक हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई।
बुधवार सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। फायर विभाग ने पुष्टि की है कि आग गैस सिलेंडर फटने से लगी थी। आग की चपेट में आने से इमारत का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप
हादसे के वक्त कई लोग सो रहे थे, अचानक धमाके और धुएं से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया, जिसकी बदौलत बड़ी अनहोनी टल गई।
नोएडा के नया गांव में हुई यह घटना एक बड़ी त्रासदी बन सकती थी, लेकिन समय पर दमकल विभाग की मुस्तैदी से सभी लोगों की जान बच गई। हादसे से यह सीख मिलती है कि गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए और सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना चाहिए।