पैरेट शेप का हार, सोने की तारों की सजी साड़ी.... ट्रंप की डिनर पार्टी में नीता अंबानी का देसी अंदाज पड़ा सब पर भारी

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 02:29 PM (IST)

नारी डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी रविवार को वाशिंगटन में निजी रिसेप्शन में शामिल हुए। इवेंट से दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी नीता अंबानी ने अपने साड़ी लुक से पूरा माहौल ही बदल डाला। 

PunjabKesari
सेरेमनी से पहले डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा आयोजित एक निजी डिनर में नीता दूसरी अंबानी स्वदेश द्वारा निर्मित कांचीपुरम सिल्क की पारंपरिक साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आई। भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने  इसे कांचीपुरम के मंदिरों से प्रेरित रूपांकनों के साथ डिज़ाइन किया था। इस कस्टम-मेड साड़ी कह एक-एक डिटेल में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कारीगर बी. कृष्णमूर्ति द्वारा बुनी गई इरुथलाइपाक्षी (भगवान विष्णु का प्रतीक दो सिर वाला ईगल), मायिल (दिव्यता और अमरता का प्रतीक) और सोर्गावसल (भारत की लोककथाओं का जश्न) जैसे जटिल डिजाइन शामिल थे।

PunjabKesari
सोने के तारों  से सजी इस साड़ी के बॉर्डर को दो रंग की पतली पट्टी में डिजाइन किया था, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था। काले रंग की इस साड़ी के साथ मिसेज अंबानी ने  200 साल पुराना दुर्लभ भारतीय पेंडेंट पहना था, जो एक तोते के आकार का था।  पन्ना, माणिक, हीरे और मोतियों से जड़ा हुआ ये हार में लाल और हरे रंग के तामचीनी के साथ सोने की कुंदन तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। वहीं इसकी लटकन में पन्ना से बने बड़े-बड़े बीड्स लगे थे, जोकि इसकी रॉयल्टी को दोगुना कर रहे थे।

PunjabKesari
 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्ट में लिखा गया- 'वाशिंगटन में प्राइवेट समारोह में नीता और मुकेश अंबानी ने राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण से पहले बधाई दी.'  । इस दौरान कपल ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ पोज भी दिए। इस पावर कपल ने ट्रंप के राष्ट्रपति पद के दौरान दोनों देशों और दुनिया के बीच प्रगति और सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static