7 साल के बेटे पर उठी उंगलिया तो भड़कीं Nisha Rawal, कहा- ''मां-बेटे के रिश्ते को गंदे''..

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:11 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निशा रावल हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार वजह बनी एक वीडियो जिसमें वे अपने बेटे कविश के साथ नजर आईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन कुछ लोगों ने इस वीडियो को गलत नजरिए से देखा और निशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इवेंट में बेटे के साथ पहुंचीं निशा

निशा रावल हाल ही में मुंबई में एक फैशन शो में हिस्सा लेने पहुंचीं। इस इवेंट में उनका 7 साल का बेटा कविश भी उनके साथ था। वीडियो में देखा गया कि कविश अपनी मां के पास खड़ा था और मासूमियत से उसने अपनी मां के सीने पर हाथ रखा। जहां कुछ लोगों को यह वीडियो एक प्यारे मां-बेटे के रिश्ते की झलक लगी वहीं कुछ लोगों ने इसे गंदी सोच के साथ देखा और अश्लील कमेंट्स करने लगे।

निशा रावल का ट्रोल्स को करारा जवाब

जब इस मुद्दे पर निशा रावल से बात की गई, तो उन्होंने बेहद सधा हुआ और मजबूत जवाब दिया। इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए निशा ने कहा “शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को उस नजरिए से देखते हैं। यह खोट उनके मन में है, इसलिए इस पर और कोई टिप्पणी नहीं।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

निशा का यह बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया। कई यूज़र्स ने उनका समर्थन किया और कहा कि मां और बेटे के इमोशनल बॉन्ड को गंदे नजरिए से देखना गलत है। निशा ने साफ कहा कि वह टॉक्सिक सोच और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ खड़ी रहेंगी।

ये भी पढ़े: आपकी ये आदतें बना सकती हैं प्यार में दूरी, वक्त रहते संभलें

पहले भी रह चुकी हैं विवादों में: करण मेहरा संग घरेलू हिंसा का मामला

यह पहली बार नहीं है जब निशा रावल चर्चा में आई हैं। साल 2021 में भी वह तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने अपने पूर्व पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। निशा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक दिन बहस के दौरान करण ने उन्हें मारा, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। इसके बाद करण को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

PunjabKesari

इतना ही नहीं, निशा रावल ने यह भी दावा किया था कि करण का चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान दिल्ली की एक महिला के साथ अवैध संबंध था। यह बात उन्होंने मीडिया में खुलकर बताई। निशा और करण ने 2012 में शादी की थी और 2017 में बेटे कविश का जन्म हुआ था। लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्ते में दूरियां आ गईं और उन्होंने तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static