''कक्कड़'' से ''सिंह'' बनी नेहा, सोशल मीडिया पर किया नए नाम का ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:00 AM (IST)
सिंगर नेहा कक्कड़ ने पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ नई जिंदगी की शुरूआत कर ली है। उनकी शादी से जुड़ी कईं तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने अपना नाम भी बदल लिया है। इस बात का ऐलान सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए किया।
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे 'मिसेज सिंह' लगा लिया है। इसके साथ ही नेहा ने खुद के शादीशुदा होने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा नेहा ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है।
हिंदू धर्म के विश्वास के अनुसार शादी के बाद पत्नी अपने नाम का साथ अपने पति का नाम जोड़ लेती है। नेहा ने भी ऐसा ही किया और अपने नाम के साथ पति रोहनप्रीत सिंह का नाम जोड़ लिया। फैंस को भी नेहा का नया नाम काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंधे थे। मेहंदी से लेकर शादी तक की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।