''कक्कड़'' से ''सिंह'' बनी नेहा, सोशल मीडिया पर किया नए नाम का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:00 AM (IST)

सिंगर नेहा कक्कड़ ने पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ नई जिंदगी की शुरूआत कर ली है। उनकी शादी से जुड़ी कईं तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह एक दूसरे के साथ बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने अपना नाम भी बदल लिया है। इस बात का ऐलान सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

People die to wear #Sabyasachi atleast once in life and We were gifted these dream outfits by @sabyasachiofficial himself ♥️🙌🏼 Dreams do come true but they work better if You work Hard 💪🏼 Thank you Mata Rani, Shukar hai WaheguruJi 🙏🏼 #NehaKakkar @rohanpreetsingh ♥️🤴🏻 #NehuPreet #NehuDaVyah

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on Oct 28, 2020 at 3:09am PDT

 

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे 'मिसेज सिंह' लगा लिया है। इसके साथ ही नेहा ने खुद के शादीशुदा होने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा नेहा ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। 

PunjabKesari

हिंदू धर्म के विश्वास के अनुसार शादी के बाद पत्नी अपने नाम का साथ अपने पति का नाम जोड़ लेती है। नेहा ने भी ऐसा ही किया और अपने नाम के साथ पति रोहनप्रीत सिंह का नाम जोड़ लिया। फैंस को भी नेहा का नया नाम काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्तूबर को शादी के बंधन में बंधे थे। मेहंदी से लेकर शादी तक की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thank youuu sooo much @anitadongre Mam!! 😍🙌🏼 #NehuPreet will always be thankful to You for dressing us up for our best days, specially Sangeet ♥️🙏🏼 My Outfit - @anitadongre Jewellery - @anitadongrepinkcity Styled by: @ruchikapoor Rohu’s Beautiful Outfit by @tisastudio ♥️ Rohu's Footwears: @italianshoesco ♥️ Styled by: @ruchikapoor ♥️ Makeup by @vibhagusain ♥️ Hair by @deepalid10 ♥️ Photography: @deepikasdeepclicks ♥️ #NehuDaVyah #AnitaDongre

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar) on Oct 29, 2020 at 10:58pm PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static