सास नीतू ने आलिया को बताया अपना दोस्त, सौतली बहन पूजा भट्ट ने भी बर्थडे गर्ल पर लुटाया प्यार
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 02:45 PM (IST)

नारी डेस्क: शनिवार को अपनी बहू के 32वें जन्मदिन पर दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपनी और आलिया भट्ट की पहली 'अनमोल' तस्वीर साझा की, जिसे उन्होंने 'खूबसूरत दोस्त' बताया। इसमें सास- बहू एक साथ पोज देते हुए मुस्कुरा रही हैं। नीतू कपूर ने खुलासा किया कि यह उनकी साथ में ली गई पहली तस्वीर थी।
नीतू ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- "जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत दोस्त, यह तस्वीर अनमोल है क्योंकि यह हमारी पहली तस्वीर है। खुश रहो और आशीर्वाद पाओ, प्यार और ढेर सारा प्यार।"आलिया ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद अप्रैल 2022 में नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर से शादी की।
वहीं इसी बीच पूजा भट्ट ने भी अपनी बहन आलिया की एक दिल को छू लेने वाली पुरानी तस्वीर साझा की, जिससे प्रशंसकों को उनकी संजोई हुई यादों की एक झलक मिली। तस्वीर में आलिया के छोटे दिनों का एक खास पल कैद है। पूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दुर्लभ ब्लैक-एंड-व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर साझा की, जिसमें भाई-बहनों के बीच एक अनमोल पल कैद हुआ है, जिसमें छोटी पूजा ने बच्ची आलिया को गोद में लिया हुआ है। दोनों कैमरे की ओर हल्के से मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें आलिया अपनी बड़ी बहन के साथ झुकी हुई बेहद प्यारी लग रही हैं।
मनमोहक क्लिक को साझा करते हुए पूजा भट्ट ने कैप्शन में लिखा- "जन्मदिन मुबारक @aliaabhatt आप हमेशा बच्चों जैसी और सच्ची रहें। बता दें कि इन दोनों के पिता एक हैं लेकिन उनकी मां अलग-अलग हैं- पूजा की मां किरण भट्ट हैं, जबकि आलिया की मां सोनी राजदान हैं। आलिया ने दो दिन पहले मीडिया के साथ अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया था, हालांकि शुक्रवार को अपने दोस्त अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी के निधन की खबर मिलने के बाद उन्होंने अपना सेलिब्रेशन रोक दिया।