नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खुलासा, कहा- लगता था जैसे मरने वाला हूं...
punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 04:23 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई स्टार्स इस बात का खुलासा कर रहे है कि वह भी डिप्रेशन का शिकार रह चुके हैं। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बड़ा खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में भी एक समय ऐसा आया जब वह भी डिप्रेशन में चले गए थे.
एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने कहा, उस वक्त उनके पास कोई काम नहीं था। हालात ऐसे थे कि उनके पास खाने के लिए पैसे तक नहीं थे। अपने संघर्ष भरे दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से मजदूरों जैसे मेहनती स्वभाव का रहा हूं. मैंने कभी स्टार बनने का सपना नहीं देखा था. बस मैं इतना कमाना चाहता था कि अपना जीवन यापन कर सकूं और इसी हिसाब से काम करता था.'
ऐसा लगता था, जैसे मैं मरने वाला हूंः नवाजुद्दीन
आगे नवाजुद्दीन ने बताया, 'ऐसा करीब 10 सालों तक चला. कभी-कभी तो खाने के लिए दोस्तों के घर भी पहुंच जाता था. वह बहुत मुश्किल समय था लेकिन फिर भी मैं खुश था. लेकिन, काम ना मिलने के कारण फिर मैं डिप्रेशन में जाने लगा. जब आपके सपने आप पूरे नहीं कर पाते तो फ्रस्टेशन और डिप्रेशन का होना लाजमी है. ठीक से खाना ना खाने की वजह से मैं उन दिनों काफी कमजोर हो गया था, यहां तक कि मेरे बाल भी गिरने लगे थे. 2 किलोमीटर चलता तो थक जाता था. उन दिनों मुझे ऐसा लगता था, जैसे मैं मरने वाला हूं. इसके चलते पूरा दिन घर से बाहर घूमता था. क्योंकि, मुझे नहीं लगता था कि मैं ज्यादा दिन जीने वाला हूं.'
बता दें कि नवाजुद्दीन पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार पर टॉर्चर का आरोप भी लगाया था।