''धर्मेंद्र संग किए किसिंग सीन ने लोगों की सोच बदली'' नफीसा ने सुनाया इस फिल्म से जुड़ा किस्सा
punjabkesari.in Sunday, Aug 08, 2021 - 06:28 PM (IST)

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में निभाए किरदार के लिए आज भी एक्ट्रेस नफीसा अली को याद किया जाता है। इस फिल्म में नफीसा ने एक्टर धर्मेंद्र के साथ एक किसिंग सीन किया था जिसके खूब चर्चे हुए थे। अब 3 साल बाद एक्ट्रेस एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही नफीसा अली ने इस खतरनाक बीमारी से जंग जीत ली है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने 'लाइफ इन अ मेट्रो' में धर्मेंद्र संग किए किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए बताया, 'यह एक मजेदार कहानी थी। कैसे दो बड़ी उम्र के लोग काफी सालों के बाद एक-दूसरे से मिलते हैं। दोनों पुराने प्रेमी होते हैं। यह पूरी जिंदगी का रोमांस था और इसके लिए यह सीन जरूरी था। मुझे डायरक्टर अनुराग बसु ने बताया था कि यह सीन इतना जरूरी क्यों था। यह एक फिल्म है और हम सभी प्रोफेशनल लोग है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी सालों से मेरे अच्छे दोस्त हैं।'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'फिल्म में इस कहानी को देखने के बाद मैं एक जवान लड़की से मिली। जिसने मुझे बताया कि कैसे उसने अपनी विधवा मां को सालों तक शादी करने से रोका था। जब उसने यह फिल्म देखा तो उसे अहसास हुआ कि उसने कितनी बड़ी गलती की है। इस फिल्म को देखने के बाद वह अपनी मां को उनके जीवनसाथी की तलाश में मदद करने लगी। इसलिए मैं बेहद खुश हूं कि मैंने कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।'
एक्ट्रेस ने कहा कि उनका परिवार दिल्ली में रहता है। मगर अब उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है और वह काम पर लौटकर बेहद खुश हैं। बता दें कि नफीसा अली पिछले डेढ़ साल से गोवा में थीं। वहीं अब अपनी फिल्म के लिए वह मुंबई लौट आई हैं।