इन्फ्लुएंसर का दावा- मुसलमानों ने उर्फी जावेद का किया Boycott, उसका नाम बदलकर रखा गीता!
punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 04:34 PM (IST)
नारी डेस्क: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है, उन्होंने दावा किया है कि एक्ट्रेस और फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद को इस्लाम से निकाल दिया गया है और अब उन्हें गीता भारद्वाज के नाम से जाना जाएगा।इन्फ्लुएंसर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो के ज़रिए यह बड़ा दावा किया, जिसमें अंसारी ने आरोप लगाया कि 'मुसलमानों' ने जावेद को समुदाय से अलग करने का फैसला किया है क्योंकि वह लगातार अपने समुदाय का अपमान कर रही थीं।
Social Media Influencer Faizan Ansari claims that Urfi Javed is no longer a Muslim. He says her new name is Geeta Bharatwaj !#GeetaBharatwaj #UorfiJaved #ViralNews #ViralVideo #FaizanAnsari @timesofindia @TOIMumbai @TOIIndiaNews @htTweets @pinkvilla @dna @TheSiasatDaily… pic.twitter.com/RdxlFFZdZx
— Faizan Ansari (@FaizanBombay) January 31, 2026
वीडियो में अंसारी ने कहा,-"हेलो दोस्तों, आप सब कैसे हैं? मैं फैजान अंसारी हूं। एक लड़की है जो न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मुसलमानों का नाम खराब कर रही है। वह खुद कहती है कि वह कुरान में विश्वास नहीं करती, वह इस्लाम में विश्वास नहीं करती, और वह मुस्लिम धर्म में विश्वास नहीं करती। उसका नाम अब तक मुस्लिम था, उर्फी जावेद। वह बहुत बुरी लड़की है जिसने पूरी दुनिया में मुसलमानों का नाम खराब किया है, और हर मुसलमान उसे गाली देता है।" उन्होंने आगे कहा- "तो आखिरकार, हम मुसलमानों ने फैसला किया है कि उर्फी जावेद अब मुस्लिम नहीं है। इसके लिए, मैंने मौलाना, ऑल इंडिया मुस्लिम समुदाय के प्रमुख को एक लिखित पत्र दिया है। मैंने उनसे इजाज़त नहीं ली है, मैंने उन्हें सूचित किया है कि उर्फी जावेद अब मुस्लिम नहीं है।
इन्फ्लुएंसर ने आगे कहा- उर्फी जावेद का मुस्लिम समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है और उसका नया नाम गीता भारद्वाज है।" मुसलमानों की ओर से अपने फैसले की घोषणा करते हुए, फैजान ने कहा-"मैं यह सार्वजनिक रूप से घोषणा कर रहा हूं ताकि सभी को पता चले कि उर्फी जावेद अब मुस्लिम नहीं है। उसका नाम गीता भारद्वाज है। हम सभी मुसलमानों ने यह फैसला लिया है। मैंने मौलाना को एक लिखित पत्र दिया है और मैं इसे इस वीडियो के साथ अटैच कर रहा हूं। मैं इसे ट्वीट करूंगा ताकि यह संदेश दुनिया भर में पहुंचे। कृपया इसे फॉरवर्ड करें ताकि लोगों को पता चले कि अगर कोई मुसलमानों के नाम का अपमान करता है तो क्या होता है। आज से, उर्फी जावेद का नाम गीता भारद्वाज है। कृपया उसे उर्फी जावेद न कहें। मुस्लिम समुदाय या समाज में उसकी कोई जगह नहीं है। सबूत के तौर पर, मैं पत्र अटैच कर रहा हूं। धन्यवाद।" ऊर्फी जावेद की बात करें तो वह अपने बोल्ड और हटके ड्रेसिंग सेंस से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, और साथ ही विवाद भी खड़ा कर रही हैं।

