Stand-up comedian मुनव्वर के 6 साल के बेटे मिकाइल की अचानक तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 10:14 AM (IST)

 नारी डेस्क:  ‘बिग बॉस 17’ के विजेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के 6 साल के बेटे मिकाइल की तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुनव्वर की पत्नी मेहजबीन कोटवाला ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। मेहजबीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि मिकाइल को वायरल संक्रमण हुआ है। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे बच्चे, जल्दी ठीक हो जाओ।” मेहजबीन ने सभी माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखें और वायरल संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Munawar Faruqui (@munawar.faruqui)

मिकाइल इस वक्त अस्पताल के बिस्तर पर भर्ती हैं। मेहजबीन की तस्वीरों में वह बेटे को गले लगाती हुई नजर आईं, जो इस वक्त परिवार के लिए चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें: दुखद खबर: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस पर पति ने चाकू से हमला कर... हत्या की कोशिश

मुनव्वर और मेहजबीन का मिक्स्ड फैमिली कॉनसेप्ट

फराह खान के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मुनव्वर ने अपनी शादी और परिवार के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने मेहजबीन से शादी खास परिस्थितियों में की। मेहजबीन की अपनी एक 10 साल की बेटी भी है, जिससे दोनों का मिक्स्ड फैमिली सिस्टम चल रहा है।

PunjabKesari

मेहजबीन की सोशल मीडिया पर सक्रियता

मेहजबीन कोटवाला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी निजी व प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां साझा करती रहती हैं। वे अपने बेटे की सेहत के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रही हैं।

मुनव्वर के बेटे मिकाइल के जल्द स्वस्थ होने की सभी कामना कर रहे हैं। अस्पताल में उनका इलाज जारी है और परिवार इस वक्त कठिन समय से गुजर रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static