मुंबई में 3 आलीशान घर और करोड़ों की कमाई, इतनी संपत्ति के मालिक हैं ''राजा बाबू''

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 10:09 AM (IST)

 नारी डेस्क: इन दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और वे अलग हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में अब तक दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गई है, लेकिन गोविंदा के सेक्रेटरी ने इन खबरों को बेबुनियाद बताते हुए इनका खंडन किया है। इस बीच, सुनीता आहूजा का एक इंटरव्यू भी वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने गोविंदा के बारे में बात की थी। गोविंदा और सुनीता की शादी को अब 37 साल हो चुके हैं।

गोविंदा की संपत्ति और कमाई

गोविंदा बॉलीवुड के सबसे सफल और चर्चित अभिनेता हैं। उन्हें 'हीरो नं 1' के नाम से भी जाना जाता है। गोविंदा की कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी फिल्मों से आता है, लेकिन वह ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी मोटी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की सालाना आय लगभग 12 करोड़ रुपये है, जबकि महीने की उनकी कमाई लगभग 1 करोड़ रुपये है।

 

गोविंदा की कुल संपत्ति

गोविंदा की कुल संपत्ति अब करीब 150 से 170 करोड़ रुपये के आसपास है। अगर हम बात करें उनकी संपत्ति की तो गोविंदा के पास मुंबई में तीन शानदार घर हैं। इनमें से एक जुहू में स्थित उनका घर 'जय दर्शन' है, एक मड आईलैंड पर है और तीसरा रुइया पार्क में स्थित एक बंगला है, जिसे उन्होंने लीज पर दे रखा है। इन प्रॉपर्टीज की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी जाती है। इसके अलावा, गोविंदा के पास कोलकाता में भी एक बंगला है, लखनऊ में 90 हजार वर्गफुट की कृषि भूमि है और रायगढ़ में एक फार्म हाउस भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा की विदेश में भी संपत्ति हो सकती है। इसके अलावा, वह होटल बिजनेस से भी कमाई करते हैं और रियल एस्टेट में भी उन्होंने बड़ा निवेश किया हुआ है।

ये भी पढ़ें: Elon Musk को एक दिन में भारी घाटा, फिर भी बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

गोविंदा की फिल्मी फीस और लाइफस्टाइल

गोविंदा एक फिल्म के लिए करीब 5-6 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। इसके अलावा, जब वह किसी ब्रांड को एंडोर्स करते हैं, तो उनकी फीस करीब 2 करोड़ रुपये होती है। गोविंदा की लाइफस्टाइल भी काफी शानदार है, और उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें Mitsubishi Lancer, Ford Endeavor, मर्सिडीज C220D और मर्सिडीज बेंज GLC शामिल हैं।

गोविंदा का फिल्मी करियर

गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1986 में 'लव 86' फिल्म से की थी। उनकी एक्टिंग में जो टाइमिंग और कॉमिक सेंस है, वही समय उनकी निवेश में भी था। यही कारण है कि गोविंदा आज करीब 170 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static