Corona: 3 साल के बच्चे के साथ अस्पताल में डटी रही मां, 12 दिन बाद सही सलामत लौटी घर
punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 02:08 PM (IST)
मां की ममता का कोई मुकाबला नही। मां तो अपने बच्चे के लिए यमराज से भी लड़ जाए ऐसा ही केस सामने आया राजस्थान के जोधपुर से जहां तीन साल के बच्चे के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद मां ने 12 दिन उसके साथ ही अस्पताल में बिताए। हालाकि हम सब जानते कि इस समय कोरोना मरीज के पास रहना खतरे से खाली नही है बल्कि हमें खुद कोरोना का संक्रमण हो सकता है।

लेकिन मां तो मां होती है....ये मामला दरअसल जोधपुर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र का है जहां इमरान नाम के व्यक्ति का तीन साल का बेटा तनवीर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। जब डॉक्टर्स ने कहा बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जाएगा तो ये सुनकर बच्चे के परिवार के लोग थोड़ा सहम गए। लेकिन मां ने बच्चे के साथ अस्पताल में रहने का फैसला किया।
बच्चे की मां 12 दिन अपने बेटे के साथ अस्पताल में ही रही हालाकि उसने इस दौरान पूरी एहतियात भी बरती। मां की ममता ऐसी की वे 12 दिन बाद ही अपने बेटे को सही सलामत घर लेकर लौटी।

