'हनीमून कपल्स' के लिए क्यों 'फेवरेट' जगह है देहरादून?
punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 02:26 PM (IST)

देहरादून शहर का मौसम हर सीजन में सुहावना बना रहता है। सर्दियों में इस इलाके में काफी ठंड होती है लेकिन गर्मियों में देहरादून का तापमान लगभग 35 डिग्री के आस-पास रहता है, जिस वजह से यहां बारिश होते बिल्कुल देर नहीं लगती। इसके अलावा देहरादूर में मौजूद हरी-भरी पहाड़ियां और वाटरफॉल हमेशा से टूरिस्टों के आकर्षण का केन्द्र रहे हैं। शायद यही वजह की हर साल समर सीजन में लोग देहरादून घूमने का प्लान बनाते हैं, वहीं हनीमून कपल्स के लिए भी यह शहर काफी मशहूर हैं। हर साल हजारों की गिनती में कपल्स इस जगह पर आकर अपने हनीमून पीरियड को यादगार बनाते है।
इस शहर में आपको कई खूबसूरत और आकर्षक दृश्य देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखने के बाद आपका मन कभी नहीं भरेगा और आप बार-बार यहां आना चाहेंगे। इसके अलावा देहरादून में कई रिजॉर्ट है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ स्टे कर सकते हैं। अगर आप भी भारत में हनीमून प्लान करना चाह रहे है तो देहरादूर सबसे बैस्ट ऑप्शन है। चलिए आज हम आपको देहरादून की कुछ मशहूर जगहों के बारे में बताएंगे, जो हमीमून कपल्स के लिए काफी परफैक्ट मानी जाती है।
1. सहस्त्रधारा
यह खूबसूरत जगह देहरादून से आगे पहाड़ों में घने जंगलों के बीच स्थित है जिसे पिकनिक स्पॉट भी कहा जाता है। यहां का मुख्य आकर्षण गुफाएं हैं, जहां लगातार पानी टपकता रहता है। यह देहरादूर के मुख्य टूरिस्ट प्लेस में से एक है। यहां औषधीय गुणों वाला झरना बहता है, जिसके बारे में मान्यता है कि इस झरने के नीचे नहाने से कई तरह के चर्म रोग दूर हो जाते हैं। आप यहां अपने पार्टनर के साथ ट्रैकिंग, नैचुरल वॉक या जंगल सफारी का आनंद उठा सकते है।
2. टाइगर फॉल्स
आप चकराता शहर से करीब 5 कि.मी की पैदल दूरी तैय करके टाइगर फॉल का नजारा ले सकते है। यह खूबसूरत झरना आपको सड़क से करीब 1.5 कि.मी नीचे पर नजर आएगा। यह झरना 50 मीटर ऊपर से गिरता है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ ठंडे पानी में मस्ती करके यादगार लुत्फ उठा सकते है।
3. रॉबर्स गुफा
देहरादून बस स्टैंड से करीब 8 कि.मी दूरी पर आपको रॉबर्स गुफा देखने को मिल जाएगी, जो एक मशहूर पिकनिक स्पॉट है। आपको केवल शहर से अनारवाला गांव तक की बस मिलेगी, रॉबर्स गुफा तक पहुंचने के लिए आपको अनारवाला गांव से करीब 1 कि.मी की ट्रैकिंग करके जाना होगा। पार्टनर के साथ ट्रैकिंग का अपना अलग ही मजा होता है जो हमीमून के पल को और भी यादगार बना देता है।
4. तपोवन
तपोवन, देहरादून बस स्टैंड से करीब 5 कि.मी दूर राजपुर रोड पर स्थित है जो काफी खूबसूरत जगह है। बताया जाता है कि द्वापर युग में गुरु द्रोणाचार्य ने इसी जगह पर तपस्या की थी, इसी वजह से यह जगह टूरिस्टों में मशहूर हो चुकी हैं।
5. राजाजी नेशनल पार्क
राजाजी नेशनल पार्क का निर्माण लगभग 1966 में हुआ, जो करीब 820 वर्ग कि.मी फैली है। यह पार्क शिवालिक पहाड़ियों की हरी-भरी घाटियों में बनी है। राजाजी नेशनल पार्क में आपको विभिन्न प्रकार के फूल, पेड़- पौधे और जानवर देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा यहां आपको स्तनधारी प्रजातियों की 23 प्रजातियां देखने को मिलेगी और 315 प्राकर के जीव-जंतुओं देखने मौका भी।
6. असन बैराज वाटर स्पोर्ट्स रिजॉर्ट
यह रिजॉर्ट देहरादून से करीब 43 कि.मी दूर चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर स्थित है। इस रिजॉर्ट का निर्माण 1994 में हुआ, जिसे धलीपुर झील भी कहा जाता है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ वाटर स्कीइंग, बोटिंग, रोइंग, कयाकिंग और कैनोइंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।