OMG! पासवर्ड ना लगाना पड़ा महंगा बंदर ने की जमकर ऑनलाइन शॉपिंग
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 04:59 PM (IST)

आज के मॉडर्न समय में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है वहीं बंदर भी ऑनलाइन शॉपिंग का पूरा मजा लेते है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सच है। दरअसल हाल ही में चीन के केजिंगसू प्रांत स्थित येंगचेंग चिड़ियाघर में बंदर ने जू-कीपर लेव मेंगमेंग नाम की महिला के फोन से ऑनलाइन शॉपिंग की है।
लेव मेंगमेंग जू में कीपर के तौर पर काम करती है। एक दिन वह बंदरों के लिए खाना लेने गई तो अपना फोन वहीं भूल गई। जितनी देर में महिला खाना लेकर वापिस आई उतनी देर में बंदर ने धड़ा-धड़ बटन दबा कर पेड़ पर चढ़ गया। उसके बाद जब महिला वापिस आई तो उसने देखा कि उसे ऑनलाइऩ शॉपिंग साइट से नोटिफिकेशन आए हुए थे। सभी में लिखा था कि आपके ऑर्डर प्लेस हो चुके है।
पहले तो महिला को लगा कि उसका फोन हैग हो गया है और किसी ने शॉपिंग की है लेकिन जब उसने चिड़ियाघर के सीसीटीवी कैमरा को चैक किया तो पता लगा कि महिला के जाने के बाद के बाद बंदर ने फोन का इस्तेमाल किया था। बंदर के हाथ में फोन था और वह स्क्रीन पर कुछ रहा था।
फोन पर नहीं था पासवर्ड
बंदर ने फोन का इस्तेमाल कर इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग कर डाली क्योंकि मेंगमेंग के फोन पर किसी भी तरह का पासवर्ड नहीं लगा हुआ था। शापिंग के दौरान बंदर ने सभी चीजों महंगी चीजों का ऑर्डर किया है। इसके बाद महिला ने किसी भी ऑर्डर को कैंसिल नहीं किया है लेकिन उसे अफसोस है कि उसने यह सारी शॉपिंग सेल के दिन नहीं की नहीं, तो उसे काफी डिस्काउंट मिलता।