''मां... मैंने चोरी नहीं की'', बस इतना लिखकर 13 साल के बच्चे ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में छलका दर्द
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:37 PM (IST)

नारी डेस्क: यह दर्दनाक घटना पश्चिम बंगाल के पांसकुरा के गोसाईंबर इलाके में हुई है। यहां रहने वाला 13 साल का कृष्णेंदु दास जो 7वीं कक्षा में पढ़ता था, अब इस दुनिया में नहीं है। उसने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। रविवार के दिन कृष्णेंदु अपने इलाके के गोसाईंबर बाजार गया था। वहां एक मिठाई की दुकान है जो कि शुभंकर दीक्षित नाम के एक सिविक वॉलंटियर की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब शुभंकर दुकान पर नहीं था तब कृष्णेंदु ने वहां से तीन पैकेट चिप्स उठाए। बाद में जब शुभंकर ने उसे उन चिप्स के साथ देखा तो उसने कृष्णेंदु का पीछा किया और उसे रोका।
कृष्णेंदु ने पैसे दिए, फिर भी उसे शर्मिंदा किया गया
कृष्णेंदु ने चिप्स के तीन पैकेट की कीमत 20 रुपये दी, जबकि उनकी असली कीमत 15 रुपये थी। शुभंकर ने उसे दुकान पर बुलाकर 5 रुपये लौटाए, लेकिन इसके बाद उसने कृष्णेंदु को सबके सामने डांटा, मारपीट की और माफी मांगने पर मजबूर किया।
मां ने भी डांटा, टूट गया मासूम बच्चा
बाद में कृष्णेंदु की मां उसे दोबारा उसी दुकान पर ले गईं और वहां भी उसे डांट पड़ी। एक बच्चा, जो पहले ही अपमान और डर से डरा हुआ था जब उसे अपनी मां से भी डांट सुननी पड़ी तो वह पूरी तरह अंदर से टूट गया। इस मानसिक दबाव के बाद, कृष्णेंदु ने घर लौटकर कीटनाशक पी लिया। उसे तुरंत गंभीर हालत में तमलुक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
"मां, मैंने चोरी नहीं की" — सुसाइड नोट में लिखा आखिरी सच
कृष्णेंदु ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा।उसमें सिर्फ एक वाक्य लिखा था,"मां, मैंने चोरी नहीं की।" यह एक मासूम का अंतिम संदेश था, जो अब पूरे समाज के सामने एक बड़ा सवाल बनकर खड़ा है।
ये भी पढ़े: स्ट्रोक का खतरा तीन गुना बढ़ाती हैं गर्भनिरोधक गोलियां, स्टडी में सामने आई ये चौंकाने वाली बात
क्या हुआ शुभंकर दीक्षित के साथ?
इस घटना के बाद से शुभंकर दीक्षित फरार है। अब तक कोई आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस शुरू किया है। पुलिस का कहना है कि अगर परिवार शिकायत दर्ज करता है, तो इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।
कृष्णेंदु का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। घर में मातम पसरा हुआ है। एक होनहार, मासूम बच्चा जिसने शायद सिर्फ चिप्स लेने में जल्दबाज़ी की थी आज नहीं रहा।