Meerut Murder Case: जेल में 3 चीजों के लिए तड़प रही मुस्कान, सौरभ की मां ने पोती के लिए लगाई गुहार
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 08:34 PM (IST)

नारी डेस्कः मेरठ मर्डर केस से जुड़े रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान और साहिल की जिंदगी से जुड़े कई राज धीरे धीरे खुल रहे हैं। फिलहाल दोनों ही पुलिस हिरासत में हैं। कहा जा रहा है कि वह जेल में भी खूब छटपटा रहे हैं और मुस्कान द्वारा कुछ मांगे भी की गई है हालांकि जेल प्रशासन द्वारा उन्हें ये साफ कर दिया गया है कि यह जेल है उनका घर नहीं। मुस्कान ने जेल अधीक्षक से मिलने की मांग की थी वहीं मुस्कान ने दो मांगे रखी थी जिसमें एक मांग मान ली गई है जबकि दूसरे को नकार दिया गया है।
बता दें कि महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग बैरक होती है। दोनों ही आरोपियों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। इसी बात से मुस्कान परेशान है। जेल प्रशासन से मुस्कान ने यही मांग रखी की उन दोनों को साथ रखा जाए, उसकों बेचैनी हो रही है लेकिन मुस्कान की ये मांग सिरे से खारिज कर दी गई है। इस पर जेल अधीक्षक का कहना है कि यदि दोनों कानूनी रूप से पति-पत्नी होते तो उनकी मुलाकात कराई जा सकती थी इसलिए नियम के मुताबिक, मुस्कान की यह मांग पूरी नहीं की जा सकती। मुस्कान और साहिल दोनों ही नशे की आदि है और अपने अपराध को अंजाम उन्होंने नशे में चूर होकर ही किया था। जेल में भी आरोपी साहिल और मुस्कान नशे की लत की वजह से काफी परेशान है। नशे की लत छुड़ाने के लिए जेल में उन्हें योगा और प्राणायम कराया जा रहा है। जेल सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में जो भी बंदी आते हैं, उनको सुधारने की कोशिश की जाती है। बंदियों को जेल में रोजगार का भी अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि बंदी का यह अधिकार है कि अगर उसके पास निजी वकील नहीं है तो उसे सरकारी वकील दिया जाए। इसी के तहत मुस्कान का प्रार्थना पत्र कोर्ट में भेजा जा रहा है। वहीं साहिल ने अभी सरकारी वकील लेने पर कोई फैसला नहीं लिया है। उसका कहना है कि वह पहले अपने परिवार वालों से बात करेगा। अगर वे उसका केस नहीं लड़ते, तभी वह आगे निर्णय लेगा। जेल सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा और दोनों का रविवार को भी नशा मुक्ति केंद्र में परीक्षण कराया गया।
मुस्कान और साहिल जब से जेल में है तब से उनका कोई परिजन उनसे मिलने नहीं आया है। मुस्कान का कहना है कि परिवार वाले उनका केस नहीं लड़ेंगे। शुरुआत में तो दोनों ने जेल का खाना खाने से इंकार किया कुछ नहीं खाया लेकिन बाद में धीरे-धीरे जेल का भोजन खाना शुरू कर दिया है। साहिल ने फिलहाल कोई वकील के लिए मना कर दिया है जबकि मुस्कान ने लिखित में वकील की मांग की है।
बेटी से बातचीत करने की मुस्कान ने जताई इच्छा
इसी के साथ मुस्कान ने अपनी बेटी से मिलने की इच्छा भी जताई है। इस पर अधीक्षक का कहना है कि इसके लिए बच्ची की देखरेख कर रहे परिजन से अनुमति ली जाएगी और नियम के अनुसार ही बच्ची की मुस्कान से बातचीत करवाई जाएगी।
सौरभ की मां की गुहार, पोती की परवरिश उन्हें करने दें
वहीं सौरभ की मां ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गहन जांच और आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है। साथ ही मृतक की मां ने पोती की परवरिश की इच्छा रखते हुए कहा कि अगर वो (आरोपी पत्नी) अपने पति के साथ ऐसा कर सकती है तो छोटी बच्ची के साथ क्या-क्या कर सकती है। मां ने बताया, 'हमारी एक पोती है। हम उसे देखना चाहते हैं और उसकी परवरिश करना चाहते हैं। 3 मार्च की रात जब उनका बेटा उनसे मिलने आया था, तब किसी समस्या के बारे में नहीं बताया था।'
परिजन ने मांगा मुस्कान के लिए मृत्युदंड
मुस्कान के परिजन अपनी बेटी के लिए मृत्युदंड की मांग कर रहे हैं। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी शिमला घूमने चले गए थे। 14 दिन बाद शिमला से लौटने पर मंगलवार शाम सौरभ की हत्या का पर्दाफाश हुआ।
गौरतलब है कि मुस्कान और साहिल बीते नवंबर में ही सौरभ की हत्या की योजना बना रहे थे। अपराध के लिए खरीदी गई चीजें उन्होंने कहां से ली थी इस बारे में भी उन्होंने विस्तार से बताया। बता दें कि मृतक सौरभ की 2016 में मुस्कान के साथ शादी हुई थी।