पति के टुकड़े करने वाली मुस्कान के माता- पिता ने अपने दामाद के लिए मांगा इंसाफ, बोले- हमारी बेटी को जला दो जिंदा
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 11:21 AM (IST)

नारी डेस्क: एक लड़की अपने पति से क्या चाहती है कि वह उससे प्यार करे और उसे सारी खुशियां दे। आरोपी मुस्कान के पति में ये सारी खूबियां थी उसके बावजूद उसे इतनी खौफनाक मौत क्यों मिली? यह सवाल हमारे साथ-साथ मुस्कान के माता- पिता भी उठा रहे हैं। वह इस बात से बेहद दुखी हैं कि उनकी बेटी ने दूसरे आदमी के लिए अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। वह अपने दामाद के लिए इंसाफ मांग रहे हैं, उनकी मांग है कि मुस्कान को फांसी की सजा दी जाए
यह भी पढ़ें: "हमारी बेटी को मृत घोषित कर दो..."
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ पति की हत्या की बल्कि उसके शव के टुकड़े कर सीमेंट से भरे ड्रम में सील कर दिया। ANI से बात करते हुए आरोपी के पिता ने कहा, "मेरी बेटी ने अपने पति को मार डाला... वह समाज के लिए उपयुक्त नहीं है और सभी के लिए खतरनाक है। मैं दूसरों को सलाह दूंगी कि वे ऐसे कदम न उठाएं... उसे मौत तक फांसी पर लटका देना चाहिए और हो सके तो उसे जिंदा जला देना चाहिए..." घटना से बेहद दुखी आरोपी की मां ने कहा, "सौरभ एक अच्छा इंसान था... हम न्याय की मांग करते हैं और चाहते हैं कि मुस्कान को फांसी पर लटका दिया जाए।"
यह भी पढ़ें: बीच आसमान में पैसेंजर को लगा ऐसा झटका कि आ गया‘मिनी हार्ट अटैक’
रोपी की मां ने कहा कि उनका दामाद एक अच्छा इंसान था और वे उसके लिए न्याय की मांग करते हैं। पुलिस के मुताबिक "मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत नाम का व्यक्ति 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था। संदेह के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। "पूछताछ के दौरान साहिल शुक्ला ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। उन्होंने शव के टुकड़े किए, उसे ड्रम में डाला और सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।